किशनपुर, फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत महावतपुर असहट गांव निवासी गुलाब निषाद (55) वर्ष पुत्र जगमोहन निषाद का देर शाम किसी बात को लेकर परिजनों से कहासुनी हुई थी। कहासुनी के बाद वह देर रात शराब के नशे में घर से कही चला गया। परिजनों ने रात में गांव में खोजबीन भी की पर गुलाब का कही पता नहीं चला। शुक्रवार की सुबह शौच के लिए जंगल गए लोगों ने गुलाब का शव गांव के किनारे जंगल में फांसी के फंदे पर लटका हुआ देखा। जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से बाहर निकाला। मृतक के बड़े बेटे शिवा निषाद ने बताया कि देर शाम पिता गुलाब शराब के नशे में घर पहुंचे थे। घर पहुंचते ही वह परिजनों पर जेब से पैसे निकालने का आरोप लगाते हुए गाली गलौज कर रहे थे। जिसके बाद सिर्फ उनको शराब पीने से मना किया गया था। जिसके बाद वह घर से बिना बताए कही चले गए। सुबह जंगल में पेड़ से लटका हुआ शव मिला है। मृतक गुलाब मछुआरे का काम करता है था जिससे उसके परिवार का खर्च चलता था। वहीं मामले में किशनपुर प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।