मेड स्टार अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

फतेहपुर। शहर के पक्के तालाब स्थित जीडी मेड स्टार अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 350 लोगों ने अपना निःशुल्क परीक्षण करवाया। इस दौरान अस्पताल के डायरेक्टर राकेश साहू ने बताया की तमाम ग्रामीण अंचलों के लोग अपनी बीमारी को लेकर परेशान रहते हैं और उनको यह समझ नहीं आता कि हम अपना इलाज कहां पर और किस डॉक्टर से करवाएं लिहाजा उनके स्वास्थ्य शिविर में मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ के डॉक्टर पुनीत कुमार सहित अन्य डॉक्टर की टीम जिसमें फिजिशियन डॉक्टर धीरेंद्र,डेंटिस्ट डॉक्टर आयुषी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंजली सिंह,न्यूरो सर्जन डा अभिषेक शर्मा सहित अन्य डॉक्टरों की टीमों के द्वारा शुगर,बीपी, थायराइड, टीवी, सर दर्द, सायटिका,लकवा,सांस फूलना, स्लिप डिस्क सहित तमाम अन्य बीमारियों का इलाज एक ही स्थान पर सुलभ है। उन्होंने कहा समय समय पर इस अस्पताल में इस प्रकार के शिविर का आयोजन किया जाता रहेगा जिससे फतेहपुर जनपद के तमाम ग्रामीण व शहर वासियों को इसका लाभ मिल सके। इस अवसर पर संचालक राजू साहू, मैनेजर रोहित अवस्थी, आकांक्षा, कुसमा, अरुणा, दीपक, अमरेंद्र, मनोज सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.