फतेहपुर। शहर के नहर कॉलोनी परिसर में सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ सिंचाई विभाग के तत्वावधान में जिलाधिकारी के माध्यम से सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के मंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिसमें इन लोगों ने मांग किया की जूनियर इंजीनियर्स संवर्ग के विभिन्न मामले प्रमुख अभियंता सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के स्तर पर 1 वर्ष से अनवरत लंबित बने हुए हैं उनके समय बद्ध निस्तारण हेतु संघ द्वारा विभिन्न माध्यमों से निरंतर प्रयास करने के उपरांत भी परिणाम शून्य बना हुआ है। ऐसी स्थिति में इस संबर्ग के प्रति पूर्वाग्रह से ग्रसित द्वेश भावपूर्ण तथा नकारात्मक मनोभावों को स्पष्टतः परिलक्षित करती है। इन लोगों ने कहा की सिंचाई प्रखंड तृतीय बांदा में कार्यरत विकास कुमार जूनियर इंजीनियर की राजकीय दायित्वों का निर्वहन करते हुए 25 जून की रात में मध्य प्रदेश स्थित मझगांव नहर कोठी में संदिग्ध परिस्थितियों में आकस्मिक निधन हो गया इस पर विभिन्न माध्यमों से खनन माफियाओं द्वारा हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की गई है। इसकी निष्पक्ष जांच कर पीड़ित परिवार को पेंशन व अन्य राहत प्रदान किया जाए तथा समस्त कार्मिकों के जान माल की सुरक्षा भी प्रदान की जाए।इसके साथ ही लोगों ने कहा की जूनियर इंजीनियर की वर्षों तक जहां चरित्र पंजिकाएं पूर्ण नहीं की जा रही हैं वहीं इंडेक्स बनाकर अपूर्ण चरित्र पंजिकाओं की कोई सूची प्रसारित नहीं की जाती है अपूर्ण चरित्र पंजिकाओं की सूची पदोन्नति स्थाईकरण आदि के साथी प्रसारित की जाती है पूर्व विभाग की सेवा जोड़ने एवं वेतन संरक्षण के प्रकरण तथा विकलांगता आदि दर्ज करने तक के मामले अनिस्तारित हैं। मानव संपदा पोर्टल पर जूनियर इंजीनियर की चरित्र पंजिकाएं तथा अन्य अभिलेख अपूर्ण है। इन लोगों ने उपरोक्त लंबित बने हुए प्रकरणों का नियमित रूप से समय बद्ध समाधान कराकर इस संबर्ग को न्याय प्रदान करने की मांग की गई।ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष आर के गौतम, जिला सचिव अभय प्रताप सिंह, अनुराग प्रताप सिंह, राकेश कुमार, सचिन पाल, महेंद्र कुमार यादव, सुरेश कुमार, मधु आर्या, प्रियंका तिवारी, सुभाष चंद्रा, अजय बाबू गुप्ता, आशुतोष तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।