हसवा रानी तालाब में पूर्व विधायक और ब्लॉक प्रमुख ने किया पौधारोपण

-लोगों से एक-एक पेड़ लगाने के लिए किया अपील

फतेहपुर। हसवा कस्बे के ऐतिहासिक रानी तालाब में पूर्व विधायक विक्रम सिंह और हसवा ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान मंगलवार के दिन में रानी तालाब के परिसर में पौधारोपण किया ।वही पूर्व विधायक ने ग्रामीणों को पौधे वितरण करते हुए कहा कि सबसे बड़ा कार्य है कि जो भी व्यक्ति अपने खेतों में खाली पड़ी जमीन पर एक एक पेड़ अवश्य लगाएं। साथ ही साथ अधिकारियों कर्मचारियों से पूर्व विधायक विक्रम सिंह ने अपील किया स्वयं भी तथा दूसरों से भी एक-एक पौधा लगाने की अपील करें तथा जल्द ही एक पौधा रोपित कर दें जिससे धीरे-धीरे पर्यावरण को हरा भरा बनाया बनाया जा सके। हसवा ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान ने कहा कि धीरे-धीरे पेड़ों की संख्या कम होने के कारण पर्यावरण भी दूषित हुआ है तथा गर्मी के दिनों में अधिक गर्मी पड़ रही है। जिसकी वजह से पर्यावरण संतुलन करने और पर्यावरण को हरा भरा करने के लिए हम सभी को पौधारोपण करना होगा। आज ही हम सभी शपथ ले कि अपने-अपने घर की आस-पास तथा खाली स्थान में पौधारोपण करें।जिससे पर्यावरण को हरा भरा और स्वच्छ बना सकें। वहीं वन क्षेत्रीय अधिकारी रूप सिंह ने बताया कि ऐतिहासिक रानी तालाब में सौ पेड़ों में बरगद, पीपल, आवला, आनार सहित अन्य किस्म के पौधे वितरण किया गया है। ग्रामीणों ने भी भरोसा दिलाया कि जल्दी ही एक या एक से अधिक पौधे रोपित करेंगे और पर्यावरण को हरा-भरा बनाएंगे।पौधारोपण के अवसर पर पूर्व विधायक विक्रम सिंह ब्लॉक प्रमुख हसवा विकास पासवान, वन क्षेत्रीय अधिकारी रूप सिंह,वन दरोगा रामराज, एडीओं पंचायत कौशलेन्द्र सिंह, अंशू सिंह, प्रिशू सिंह, कौशलेन्द्र किशोर पाडेय, पूरन सिंह, अशोक सिंह, आदि जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.