महिला आयोग के सामने आई पुलिस विभाग की भ्रष्ट कार्यशैली!
अचानक पहुंची जिला महिला अय्पताल, सीएमएस की लगाई क्लास!
शाहजहाँपुर:उ०प्र०:१९ जून १९
(न्यूज़ वाणी ब्यूरो इमरान सागर)
सदस्य महिला आयोग व उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री के सामने पुलिस की बड़ी भ्रष्ट कार्यशैली सामने आई! पुलिस से पीड़ित सौ से अधिक फरियादियों की फरियाद सुनते ही महिला आयोग की अध्यध महोदया भड़क उठी!
जिला पंचायत सभागार पहुंची महिला आयोग सदस्य श्रीमती सुनिता वंसल ने पीड़ित फरियादियों की फरियाद सुनी! अपनी फरियाद लेकर पहुंचे अधिकतर फरियादी पुलिस की भ्रष्ट कार्यशैली से पीड़ित नज़र आये! इससे पहले उन्होने जिला अस्पताल पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया जहाँ दर्जनो अव्यवस्थाएें सामने आई! अचानक अस्पताल पहुंची महिला आयोग की महिला आयोग सदस्य/मंत्री महोदया की मौजूदगी देख अस्पताल में हड़कम्प मच गया!
स्थानीय फरियादी पीड़ित महिला रुकैया (अधिबक्ता पुत्री अनीस खाँ) की फरियाद सुनते सुनते मंत्री महोदया की भी आँखे नम हो गई! रुकैया ने बताया की उसके ससुरालियों ने दहेज कम मिलने के नाम उसके साथ जानसे मारने की नियत से एक मारपीट की तो मुकदमा दर्ज हुआ और फिर दूसरी बार घर में घुस कर मारपीट की और बैंक एटीएम किताब तथा शिक्षा प्रमाण तक दबंगई कर निकाल ले गये!
हांलाकि अधिबक्ता पुत्री रुकैया की तहरीर पर स्थानीय थाना पुलिस ने उक्त आरोपियों के बिरूध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया! उक्त प्रकरण वर्ष २०१७ का है और पुलिस की कार्यशैली देखिए कि गंभीर धाराओं में दो बार मुकदमा लिखने के बाद आज तक किसी व्यक्ति को गिरफ्तार तो करना दूर की बात है बल्कि उल्टा पीड़ित रुकैया को धमकाते हुए मुकदमो में एफ आर लगा दी!
कुछ एैसे ही मामले तिलहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला उम्मरपुर से भी सदस्य महिला आयोग/मंत्री महोदया ने सुने जिसमें अपराधिक रिकार्ड पति ने अपने अपराधिक प्रवृति मित्रो संग मिल कर पत्नि निशा के साथ मारपीट कर जान लेवा हमला किया जिसमें पुलिस ने ६ लोगो पर मुकदमा तो गंभीर धाराओं में दर्ज कर लिया परन्तु अब गिरफ्तार करने में लापरवाही कर रही है जबकि इसका फायदा उठा कर आरोपी निशा पर जान से मारने की धमकी देकर मुकदमा वापस करने का दबाव बना रहे हैं!
दर्जनो प्रकरण सुनाते हुए फरियादी फफक फफक कर रो पड़े और सदस्य महिला आयोग/मंत्री महोदया फरियाद सुनते समय खुद भी काफी भावुक होती दिखाई दी!
लगभग सभी प्रकरणों में महोदया को पुलिस की भ्रष्ट कार्यशैली नज़र आई और उन्होने संलिप्त पुलिस कर्मियों के सम्बन्ध में मौजूद विभागीय अधिकारियों की क्लास लगाते हुए तत्काल कार्यवाही के आदेश दिए!
इस मौके पर सीओ सिटी, सीओ सदर, महिला थाना इंचार्ज तथा एडीएम प्रशासन सहित अनेको पुलिस अधिकारी मौजूद रहे!