फतेहपुर। बिजली कटौती से हलाकान किसानों एवं छात्रों की पढ़ाई व विद्युत चालित कल कारखानों के प्रभावित होने से आज सैकड़ो आक्रोशित कांग्रेसियो ने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष मौजूदा भाजपा सरकार के खिलाफ नारे बाजी करते हुऐ जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को एक ज्ञापन भेजा। प्रस्तुत ज्ञापन में बताया गया कि बिजली कटौती से किसानों की धान की फसल बरबाद हो रही है वहीं विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चों का भविष्य भी दांव पर लगा है। इसी के साथ बिजली से चालित कल कारखानों में भी बिजली के कारण उत्पादन में प्रतिकूल असर पड़ रहा है। जिससे मंहगाई में इजाफा हो रहा है। प्रस्तुत ज्ञापन में स्मार्ट मीटरो द्वारा अधाधुंध आ रही रीडिंग का भी हवाला देते हुए इसे रोकने की मांग की गई है। जिला अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह चैहान ने कहा कि अगर सरकार इसमें कोई ठोस उपाय नहीं करती तो जनता के हित में कांग्रेस एक बृहद आंदोलन के लिऐ बाध्य होगी। शहर में लग रहे स्मार्ट मीटरों के द्वारा खपत से दस गुना रीडिंग आने से इन्हे तुरंत बंद किया जाए । शहर अध्यक्ष आरिफ गुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार पूर्णरूपेण जन विरोधी सिद्ध सरकार है इसका जनता के दुःख दर्द से कोई सरोकार नहीं है पर कांग्रेस हर स्थिती में जनता के साथ है उसके लिऐ जो भी कीमत चुकानी पड़े मंजूर है। प्रदर्शन में मुख्य रूप से महिला नेता संतोष कुमारी शुक्ला, हेमलता पटेल, महेश द्विवेदी, डा. चंद्रकांत त्रिपाठी, सुधाकर अवस्थी, शेख एजाज, देवी प्रकाश दुबे, आशीष गौड़, औसाफ अहमद, शैलेंद्र सिंह, रिक्की सरदार, सादाब अहमद, मनोज घायल, मंजू देवी, सहाब अली, आनंद सिंह गौतम, शैलेंद्र सिंहअदित्य श्रीवास्तव, रविकान्त शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।