फतेहपुर। रविवार को इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी की वार्षिक सामान्य बैठक, आजीवन सदस्यता प्रमाण पत्र वितरण व सम्मान समारोह का आयोजन सरदार बल्लभ भाई पटेल प्रेक्षागृह में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि व अध्यक्षता सी0 इंदुमती ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 राजीव नयन गिरि, उपनिदेशक युवा कल्याण विभाग झांसी मंडल मनोज कुमार, जिला क्रीड़ा अधिकारी सुनील भारती, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ0 निशात शहाबुद्दीन रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण प्रसून श्रीवास्तव व डॉ0 अनुराग श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित व रेडक्रॉस के संस्थापक सर हेनरी ड्यूनेंट की प्रतिमा में माल्यार्पण कर किया गया। ततपश्चात चेयरमैन द्वारा मंचासीन अतिथियों को पुष्पगुच्छ, शाल व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। फिर चेयरमैन द्वारा वार्षिक प्रगति रिपोर्ट बताई गई। चेयरमैन ने बताया कि इस पूरे वर्ष में 316 सेवाकार्य किये गए व आगामी कार्ययोजना में प्रमुखता से सभी ब्लॉकों में 50 टीबी मरीजों को गोद लेने व रेडक्रॉस यूथ संगठन बनाने की बात कही। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए उत्साहवर्धन किया व शीघ्र ही रेडक्रॉस के लिए कार्यालय व सेवाकार्याे के लिए आर्थिक सहयोग भी दिलाने की बात कही। सम्मान कार्यक्रम में सर्वप्रथम जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पुरोधा सम्मान डॉ0 विनय अरोरा, डॉ0 तेजमान सिंह, राजेंद्र त्रिवेदी, कालीशंकर श्रीवास्तव, मिथिलेश गौड़, डॉ0 राजीव रतन शर्मा, मिस्बाहुल हक, डॉ0 एसबी सिंह, डॉ0 देवाशीष को माल्यार्पण, शाल व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया, फिर कार्यकारिणी सदस्यों को सम्मानित किया गया। मंचासीन अतिथियों द्वारा नरेंद्र सिंह, प्रमोद त्रिपाठी, सीमा बाजपेयी को विशिष्ट सेवा सम्मान, 38 लोगों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान, 76 लोगों को उत्कृष्ट कार्यकर्ता सम्मान साथ ही सभी 212 आजीवन सदस्यों को आजीवन सदस्यता प्रमाण पत्र दिया गया। अंत मे राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ। इस अवसर पर वॉइस चेयरमैन रजिया सुल्ताना, सचिव अजीत सिंह, कार्यकारिणी सदस्य डॉ0 विवेक श्रीवास्तव, संजय सिन्हा, स्मिता सिंह, मोहन ज्योति, आजीवन सदस्य बीपी पांडेय, अजय सिंह चैहान, सुधाकर अवस्थी, संजय श्रीवास्तव, रीता सिंह तोमर सहित प्रमुख सहयोगी गोरेलाल, राशिद हुसैन, सुरेश श्रीवास्तव, चैतन्य कुमार व सभी गणमान्य आजीवन सदस्य उपस्थित रहे।