हर घर तिरंगा अभियान तैयारी बैठक सम्पन्न

-दुकानों, मकानों के साथ ही सभी सरकारी इमारतों में लगेंगे तिरंगे झंडे
-विधानसभा स्तर पर कार्यकर्ताओं द्वारा निकाली जायेगी तिरंगा यात्रा

फतेहपुर । जेल रोड स्थित अटल पथ मार्ग पंडित दीनदयाल नगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल द्वारा उपस्थित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को अभियान को पूर्ण सफल बनाने को लेकर कार्य सौंपे गए, श्री पाल ने बताया कि सभी मंडलों में आगामी 8,9, 10अगस्त को मंडल स्तर पर बैठकें होनी हैं जिसमें शक्ति केन्द्र व बूथों तक अभियान की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जायेगा, 11,12,व 13 अगस्त को प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में युवा मोर्चा द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी और 12से14अगस्त के मध्य पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा महापुरुषों की प्रतिमाओं व स्मारकों के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, वहीं 14अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया जायेगा, जिसमें भारत के विभाजन तथा अभूतपूर्व मानव विस्थापन एवं मजबूरी में पलायन की दर्दनाक कहानी को याद करते हुए देश प्रेम के विचार प्रवाह में तेजी लाने को लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा कार्य किये जायेंगे।।इस अवसर पर अभियान के संयोजक व जिला महामंत्री उदय लोधी, विधायक राजेंद्र पटेल , मनोज शुक्ला, दिनेश बाजपेई, पुष्पराज पटेल, नीरज सिंह, कुलदीप भदौरिया, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह, रवीन्द्र पाल सिंह, बैजनाथ वर्मा, अर्चना त्रिपाठी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ज्योति प्रवीण, महिला मोर्चा जिला महामंत्री पूनम श्रीवास्तव, पुष्पा पासवान, अंजू त्रिपाठी, रेखा मिश्रा, मधु शर्मा, ज्ञानेन्द्र सचान, नीरज बाजपेई, नगर अध्यक्ष धनंजय द्विवेदी, सुशील उर्फ बच्चा तिवारी, ओमप्रकाश पाल, सुमित द्विवेदी, अतुल त्रिवेदी, विक्रम सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव , विकास पासवान, अभिषेक त्रिवेदी, अजय सिंह रिंकू लोहारी, गीता सिंह, ज्ञानचन्द्र केसरवानी सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.