-जातीय जनगणना कराएंगे, आरक्षण की सीमा तोड़ेंगेः ओम प्रकाश गिहार
फतेहपुर। आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग उतर प्रदेश कॉंग्रेस ओबीसी विभाग और फिशरीज कांग्रेस के तत्वावधान मे 12 दिवसीय प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का समापन हुआ. जिसमे जनपद स्तर पर 20, हजार से ज्यादा हस्ताक्षर जातिगत जनगणना और 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा हटाओ अभियान के समर्थन मे युवाओ, बेरोजगार, किसान मजदूर के साथ ही महिलाओ का सहयोग मिला। आज कार्यक्रम की अध्यक्षता संदीप साहू ने की उन्होने कहा कि पिछड़ों के अधिकार के लिये मंडल कमीशन जो 7 अगस्त 1990 को पूर्व प्रधान मन्त्री विश्व प्रताप सिंह ने लागू की थी उसके एतिहासिक और सामाजिक न्याय के 25वी सालगिरह के मौके पर कही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओमप्रकाश गिहार ने कहा कि मंडल कमीशन की रिपोर्ट से जो असन्तुलन पैदा हुआ है वह जातिगत आधार पर जनगणना ही एकमात्र उपाय है जो जननायक राहुल गांधी ही के नेतृत्व मे सम्भव होगा। प्रदेश कॉंग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष मिस्बाहुल हक ने कहा कि जिस प्रकार 7 अगसत 1905 को आज ही के दिन ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार किया था उसी प्रकार सामाजिक सरोकार पर राजनीतिक आर्थिक विकास के लिये केन्द्रित जनगणना कराये बिना सही अर्थों मे वंचित मानव-जीवन को उसके चैखट पर न्याय की किरण नही पहुचाया जा सकता। जिला सचिव आलोक कुमार लोधी ने कहा कि जनपद मे 20 हजार से ज्यादा लोगों ने हस्ताक्षर कर सामाजिक सरोकार केलिए सहयोग और समर्थन दिया। जिनका आभार प्रकट किया गया. आज के समापन कार्यक्रम मे अल्पसंख्यक कांग्रेस की प्रवक्ता बहन शकीला बानो, जिला महासचिव निहाल अहमद, जिला उपाध्यक्ष अजीज भाई, जिला सचिव नफीस खान, नसीम अंसारी, ओबीसी कांग्रेस महासचिव भूपेन्द्र वीर सिंह मौर्य, जिला महासचिव मोहम्मद अशफाक, डा कमलेश लोधी, रामानंद यादव आदि तमाम लोग शामिल रहे।