हक और अधिकारों के लिये बनारस में हुंकार भरेंगे वैश्य

– बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 सुमंत गुप्ता एवं विधायक विकास गुप्ता ने पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं में भरा जोश

फतेहपुर। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के तत्वावधान में राष्ट्रीय एवं प्रांतीय कार्यकर्ता सम्मेलन एवं शपथ ग्रहण समारोह 13 व 14 अगस्त को बाबा विश्वनाथ की नगरी बनारस में होगा। वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 सुमंत गुप्ता ने कृष्णा लाज में व्यापारी एवं अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की बैठक में बताया कि संगठन का दो दिवसीय सम्मेलन गनेश मंडपम नाटी इमली बनारस में होगा जिसके लिये प्रदेश भर में जन संपर्क किया जा रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमंत गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के स्टांप, न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग के मंत्री रवींद्र जायसवाल होंगे। सम्मेलन में वैश्य समाज को संगठित करने के साथ दो दिवसीय कार्यक्रम में उनकी समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण कराने पर चर्चा की जायेगी। सम्मेलन में नवीन दायित्व ग्रहण करने वाले पदाधिकारियों को शपथ कराई जायेगी। सम्मेलन में विवाह योग्य युवती परिचय कार्यक्रम को गति देने पर विचार होगा। साथ ही वैश्य दर्पण पत्रिका का भी विमोचन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बनारस में होने वाले दो दिवसीय सम्मेलन में देश व प्रदेश के तमाम वैश्य बंधु भाग लेंगे। अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता ने कहा कि समाज को संगठित करने के लिए बनारस में आयोजित किया गया है जिसमें फतेहपुर से भारी संख्या में वैश्य बंधुओं को ले जाने का कार्य किया जाएगा । उन्होंने सभी वैश्य बंधुओ से एकजुट होने का आवाहन किया और सम्मेलन में अपनी ताकत का एहसास दिलाएंगे । बैठक में जिलाध्यक्ष अरूण जायसवाल एडवोकेट ने कहा कि दो दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन एवं शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां फतेहपुर में तेज हो गई है। संपर्क अभियान प्रारंभ कर दिया गया है और अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम में ले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बैठक में प्रधान महासचिव विनोद गुप्ता ने कहा कि अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद का यह सम्मेलन एक ऐतिहासिक सम्मेलन होगा जिसके लिये राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 सुमंत गुप्त पूरे प्रदेश का दौरा करके कार्यक्रम का निमंत्रण कार्यकर्ताओं को दे रहे है जिससे अधिक से अधिक पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की सहभागिता सम्मेलन में हो सके। युवा जिलाध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिंपल ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को भी जोडा जायेगा क्योंकि युवा ही संगठन को आगे बढाने में महत्वपूर्ण योगदान देते है। बैठक का कुशल संचालन जिला महामंत्री विनय (फौजी) ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला कविता, नरेंद्र गुप्ता, संजीव गुप्ता (बब्लू), वेद प्रकाश गुप्ता, शैलेंद्र शरन सिंपल मोना ओमर सत्येंद्र अग्रहरि सतीश साहू विनोद मोदनवाल मदन गुप्ता वीरेंद्र साहू यश गुप्ता अमित कुमार गुप्ता हरिओम सोनी प्रमोद अग्रवाल नीतू गुप्ता संतोष गुप्ता, दीपक साहू सोनू गुप्ता आशीष अग्रहरी मनोज सोनी सहित तमाम वैश्य बंधु उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.