फतेहपुर। काकोरी ट्रेन एक्शन दिवस की 100वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षा गृह में जिलाधिकारी सी0इंदुमती के कुशल मार्गदर्शन में अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप ने मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राजकीय बालिका इंटर कालेज, काम्पोजीट विद्यालय बकंधा, उच्च प्राथमिक विद्यालय साहिली, प्राथमिक विद्यालय अस्ती, सिधाव, आर0 एक्सेल एकेडमी फतेहपुर, सेंट जेवियर्स, महर्षि विद्या मंदिर, अमर मानसिंह पब्लिक स्कूल, चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर आबूनगर के छात्र/छात्राओं द्वारा स्वतंत्रता/देशभक्ति एवं काकोरी काण्ड के शहीदों के नाटक का मंचन, काकोरी के क्रांतिकारियों एवं शहीद स्मारकों से जुड़ी घटनाओं पर आधारित गीत आदि कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई एवं महर्षि विद्या मंदिर, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, पुलिस विभाग, द्वारा बैंड की धुन काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगाठ के अवसर पर राष्ट्र धुन एवं राष्ट्रभक्ति के गीत पर बैंड वादन की प्रतियोगिता कराई गई। इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए, डीसी मनरेगा, डीसी एन0आर0एल0एम0, एसोसिएट जिला विद्यालय निरीक्षक, सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी सहित छात्र/छात्राओं, विद्यालयों के प्रधानाचार्य/शिक्षक उपस्थित रहे।