जल जीवन मिशन के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया

फतेहपुर । विकास खण्ड विजयीपुर में चयनित संस्था एक्शन फॉर रूरल डेवलपमेंट ग्रेटर नोएडा द्वारा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को किया जा रहा है जागरूक नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता मेला, पेयजल एवं जल प्रबंधन समिति की बैठक, स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति की बैठक, प्राथमिक एवं अपर प्राथमिक एवं निजी विद्यालयों में स्वच्छता क्लब का गठन, एवं आर्ट प्रतियोगिता तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मात्र समूह क्षमता वृद्धि कार्यक्रम को व्यापक रूप से चलाए जा रहे हैं ग्राम पंचायत स्तर पर सार्वजनिक स्थानों पर वॉल राइटिंग तथा कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है डायरिया के रोकथाम हेतु किया जा रहा है प्रचार प्रसार खण्ड विकास अधिकारी ज्वाइंट अनिल कुमार पाण्डेय द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से खंड विकास अधिकारी ज्वाइंट अनिल कुमार पाण्डेय, सहायक विकास अधिकारी पंचायत मो0 हारुन, सहायक विकास अधिकारी एजी शरद विक्रम आंगनवाड़ी मुख्य सेविका मेड़िया देवी द्वारा टीमों को हरी झंडी दिखाकर ग्राम पंचायतो के लिए किया गया रावना। इस कार्यक्रम में संस्था के डीपीसी सरताज अनवर, एडीपीसी सोनू कुमार, एडीपीसी योगेश पांडे, एडीपीसी बबीता गौतम, शादाब अनवर, एडिटर योगेंद्र कुमार, एडिटर अजीम, एडिटर विजय कुमार, एडिटर अंकुर, अभिषेक वर्मा, अनिल कुमार, अरविंद यादव, पंकज यादव, कनकलाता, राम जनक निराला, संस्था के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.