– एसएसओ को हटाए जाने की उठाई मांग, मांगी 18 घंटे सप्लाई
– नायब तहसीलदार समेत एसडीओ ने किसानों को दिया आश्वासन
हुसैनगंज पावर हाउस में पंचायत कर रहे किसानों को समझाते नायब तहसीलदार व अन्य।
फतेहपुर। हुसैनगंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले किसानों की समस्याओं को लेकर मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के पदाधिकारियों व किसानों ने हुसैनगंज पावर हाउस का घेराव कर धरना दिया। जिसमें किसानों ने एसएसओ को हटाए जाने के साथ ही क्षेत्र में 18 घंटे विद्युत सप्लाई किए जाने की मांग उठाई। घेराव की सूचना मिलने पर अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों को आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया।
संगठन के ब्लाक अध्यक्ष मो. आजम व उपाध्यक्ष माता सिंह के संयोजन में हुसैनगंज पावर हाउस का घेराव किया गया। पंचायत में जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह गौतम, युवा किसान नेता अंकित सिंह, जिला महासचिव प्रीतम सिंह, जिला उपाध्यक्ष छोटे सिंह, तहसील अध्यक्ष सदर दीपक गुप्ता ने किसानों की समस्याएं सुनीं। किसानों ने कहा कि हुसैनगंज पावर हाउस की सप्लाई और सहिमा पर की सप्लाई अलग अलग की जाए। हुसैनगंज पावर हाउस की क्षमता बढ़ाई जाए, एसएसओ जितेंद्र कुमार को हुसैनगंज पॉवर हाउस से हटाया जाए। सकूलपुर गांव का 10 केवीए ट्रांसफार्मर को हटाकर 25 का लगाया जाए, किसानो को कम से कम 18 घंटे सप्लाई दी जाए और जर्जर तारों बदला जाए। अभी तक यह धान की रोपाई नहीं हो पाई है। जिससे किसान परेशान है। पंचायत की जानकारी मिलने पर नायब तहसीलदार के अलावा एसडीओ विद्युत, जेई हुसैनगंज पॉवर हाउस समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। किसानों ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा। पंचायत में अजय प्रजापति, मीडिया प्रभारी पुत्तन द्विवेदी, रवि मौर्य, बऊवन शुक्ला, रंजीत सिंह, बच्चा सिंह, पप्पू यादव, शिव बाबू, महिला ब्लाक अध्यक्ष बिमला देवी, सुशीला, अंजली देवी, ललिता बाबा, शिव समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे।