फतेहपुर। बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ0 दीप गौतम के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिसमें इन लोगों ने 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन प्रेषित किया। इस दौरान इन लोगों ने कहा की 1 अगस्त 2024 को सुप्रीम कोर्ट के सात सदस्यों की संविधान पीठ द्वारा दविंदर सिंह बनाम पंजाब राज्य के केस में निर्णय देते हुए कहा कि एससी एसटी वर्गों को आरक्षण देते समय क्रीमी लेयर लागू करने व इन वर्गों में उप वर्गीकरण किया जाएगा, जिससे एससी एसटी का भारी नुकसान होगा। इन लोगों ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश 01/08/2024 एससी एसटी का आरक्षण खत्म कर देगा जिसे बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने काफी संघर्ष के बाद दिलाया था। एससी एसटी के आरक्षण का मूल आधार सामाजिक शोषण है ना की आर्थिक। देश की आजादी के बाद भी एससी और एसटी वर्गों के ऊपर छुआछूत और अन्य अनेकों प्रकार के शोषण व उत्पीड़न सहने पड़ रहे हैं।इन लोगों ने आरोप लगाया कि देश में कांग्रेस पार्टी की सरकार रही हो या वर्तमान में भाजपा सरकार हमेशा एससी एसटी के आरक्षण को खत्म करने के लिए सरकारी नौकरियों को कांटेक्ट के माध्यम से कार्य कराया गया है। इन लोगों ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने 4 अगस्त व 10 अगस्त को प्रेस कांफ्रेंस करके समाज व देश का ध्यान इस ओर आकर्षित करने का काम किया था। इन लोगों ने कहा कि संसद का विशेष सत्र बुलाकर 1 अगस्त 2024 के सुप्रीम कोर्ट के आदेश को निष्प्रभावी बनाया जाए। संविधान के अनुच्छेद 341 व 342 में जो भी व्यवस्था है संविधान के नौवीं अनुसूची में सम्मिलित किया जाए ताकि एस सी व एसटी के आरक्षण का मामला कोर्ट के हस्तक्षेप से अलग हो जाए।इस दौरान बसपा के तेजतर्रार नेता सगीर प्रधान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शन में शामिल हुए। हम आपको बता दे कि बसपा नेता सगीर प्रधान काफी अरसे से बसपा से जुड़े हैं और समय-समय पर बसपा की नीतियों का प्रचार प्रसार करते रहते हैं और जब भी बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का आवाहन होता है वह अपने तमाम साथियों को लेकर बसपा के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं। इस अवसर पर मोहम्मद आसिफ एडवोकेट, पूर्व विधायक मुरलीधर गौतम, प्रवेश कुमार, गाजी अब्दुल रहमान गनी सहित तमाम लोग मौजूद रहे तो वही भीम आर्मी के बैनर तले भी तमाम लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रदर्शन किया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव सहित अन्य समाजवादी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी इस प्रदर्शन में सम्मिलित हुए।