बृम्हाकुमारी बहनों ने पवित्रता की राखी बांधकर भाइयों से कराई दृढ़ प्रतिज्ञा

खागाए फतेहपुर। नगर की बृम्हाकुमारी संस्था ने बहन भाइयों के पवित्र रिश्ते को भाइयों के हाथों की कलाईयों में राखी बांधकर दृढ़ संकल्प कराकर जागरुक किया। रक्षा बंधन के पावन अवसर पर प्रजापति कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ओम शांति नगर शिव दर्शन भवन राजयोग सेवा केन्द्र खागा में राखी का त्योहार बड़े ही हर्षाेल्लास से मनाते हुए बृम्हाकुमारी नीरा बहन ने बताया कि रक्षा बंधन सभी पर्वों में एक अनोखा पर्व ही नहीं वल्कि भारत की प्राचीन संस्कृति तथा मानवीय मूल्यों को संजोने वाला भाई बहन के पवित्र वैश्विक सम्बन्ध की स्मृति दिलाने वाला एक मरमात्म उपहार है।यह यादगार पर्व हमें सर्व कमेन्द्रियों को बनाने की प्रेरणा देते हुए बताया कि भारत की संस्कृति दैवीय थी।जहा सम्पूर्ण पवित्रता एवं सुख शांति समृद्धि थी। भारत सोने की चिड़िया कहलाता था।आज भारत की संस्कृति का पतन हो चुका है। मानव में क्रोधए लोभए मोह व अहंकार की प्रवेशता होने से मानव मूल्यहीन पशुतुल्य बनता जा रहा है। और उन्होंने बताया कि समय आ गया है कि हर भाई अपनी बहनों से राखी बंधवाते हुए यह दृढ़ प्रतिज्ञा करें कि न मैं किसी नारी शरीर को देखकर अपवित्त दृष्टि रखूंगा न ही ऐसा वित्त को करने दूंगा। यह भी समझना है।शरीर रूपी वस्त्र चाहे स्त्री का हो अथवा पुरुष का सबके अन्दर आत्मा रूपी शक्ति विराजमान है तो एक दूसरे को आत्मिक द्श्टि से देखने हेतु अभ्यास बढाना है न कि शारीरिक द्श्टि से देखना।यदि ऐसा पान का बीड़ा हमारे भाई उठाए तो यह भारत देश फिर से स्वर्ग बन सकता है।जहा सब की द्श्टि वृत्ति पवित्र थी। इस अवसर पर उनके साथ गणमान्य नागरिक सभी भाई बहनों ने पवित्रता की सूचक राखी बांधकर स्वपरिवर्तन करने का दृढ़ संकल्प लिया । इस कार्यक्रम में बी के विमला बहनए बीके संगीता बहनए बीके दीदी प्रियंकाए बीके रीनाए आरती बीके सीमाए बीके दिनेश भाई व सहयोगी विजय भाई ने उत्साह से अन्य भाई बहनों के साथ उपस्थित रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.