प्रशासन की घोर लापरवाही से 4 की मौत!

प्रशासन की घोर लापरवाही से 4 की मौत!

शाहजहाँपुर:उ०प्र०:२२ जून १९
(न्यूज़ वाणी ब्यूरो इमरान सागर)

उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर में तेज़ रफ्तार कार बनी मौत का कारण, जहाँ तेज रफ्तार कार, हाईवे पर बनें फ्लाइ ओवर के खंबे से जा टकराई, जिससे कार में सवार दो सगे भाइयों समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया!

यह हादसा तब हुआ जब ये सभी लोग लखनऊ से केदारनाथ की यात्रा पर जा रहे थे, फिलहाल मौके पहुंची पुलिस ने घायल को शाहजहाँपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां उसकी भी हालत गंभीर बनी हुई है! तो वही मृतको के शवों को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है!

घटना जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 24 की है! जहां आज सुबह दुर्गेश मिश्रा गोण्डा से अपनी कार द्वारा लखनऊ हरिद्वार होते हुए केदारनाथ यात्रा पर जा रहे थे तभी उनकी कार नेशनल हाइवे 24 पर एक खंबे से टकरा गई, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो लोग घायल हो गए! आनन फानन में घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एक युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया! जबकि दूसरे की हालत को गंभीर देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया गया है! फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतको के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है! वहीं घटना के बाद से मृतको के परिवार में कोहराम मचा हुआ और साथ ही चर्चा का विषय है कि प्रशासन की लापरवाही की बजह से चार की मौत हो गयी है!

आपको बता दें कि, लखनऊ दिल्ली नेशनल हाईवे को लगभग बनते हुए पाँच छे:बर्ष हो गए हैं!उसके बावजूद अभी भी काफी निर्माणाधीन कार्य पड़ा हुआ है!जिसके चलते घटना स्थल पर निर्माणाधीन पुल बन रहा था, वहां पर ना ही कोई डिवाइडर था और ना ही वहां पर किसी कर्मचारी की ड्यूटी थी जिसके चलते वहां पर एक बड़ा हादसा हुआ है!जहां इस हादसे में हुई चार लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन है!

Leave A Reply

Your email address will not be published.