-सुपरकॉप से हुई मुठभेड़ में 25 हजार का इनामियां गिरफ्तार
फतेहपुर। जिले में अपराधियों के लिए खौफ का पर्याय बन चुके कप्तान के दिशा निर्देश पर इन दिनों जिले की पुलिस लगातार अपराधियों से मोर्चा ले रही हैं। नये कप्तान के आने के बाद जिले की पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए अपनी जान भी जोखिम में डाल रही है। जिले में इन दिनों लगातार अपराधियों से पुलिस की मुठभेड़ हो रही है। मंगलवार की देर रात गाज़ीपुर पुलिस से इनामिया बदमाश की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में 25 हजार का इनामियां बदमाश घायल हो गया। आरोपी के पास से पुलिस ने अवैध तमंचा जिंदा कारतूस बाइक और नगदी बरामद की है। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि मंगलवार की रात गाजीपुर थाना अध्यक्ष विनोद मिश्रा अपनी टीम के साथ इन्द्रो पुल के पास चेकिंग कर रहे थे तभी एक संदिग्ध व्यक्ति मो0सा0 से आता हुआ दिखायी दिया। रोकने का इशारा करने पर उसने भागने का प्रयास किया। लेकिन वह मोटर साइकिल से फिसलकर गिर पड़ा । अपने आप को घिरता हुआ देख वह पुलिस पार्टी पर फायर करने लगा। जबाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। फायरिंग में सैफुल्ला निवासी ग्राम शोहदमऊ थाना सु0 घोष घायल हो गया। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि आरोपी कुख्यात हिस्ट्रीशीटर, पंजीकृत गैग का सदस्य व गैगेस्टर एक्ट के मुकदमें में 25,000/- रुपये का इनामिया वांछित अपराधी है। अभियुक्त के विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों पर 12 से अधिक मुकदमें पंजीकृत है। गिरफ्तारी करने वाली टीम थानाध्याक्ष विनोद मिश्र थाना गाजीपुर, वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद कुमार, उप निरीक्षक सावन पटेल, उप निरीक्षक रामकृपाल, कांस्टेबल पंकज, कांस्टेबल विवेक कुमार गुप्ता, बृजेश एसओजी टीम निरी0 विनोद कुमार यादव प्रभारी एसओजी, उ0नि0 सुरेश सिंह, हेड का0 अनिल सिंह, हेड का0 शैलेन्द्र कुशवाहा, का0 विपिन मिश्रा, का0 अतुल त्रिपाठी सामिल रहे।