पालीवाल डायग्नोस्टिक्स का 8 दिवसीय हेल्थ कैंप आयोजित
फतेहपुर। पालीवाल डायग्नोस्टिक्स प्राईवेट लिमिटेड के निदेशक डॉक्टर उमेश पालीवाल मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि फतेहपुर में पहली बार आठ दिवसीय मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया है। जिसका लाभ जनपद के सभी उम्र के लोगों को मिलेगा। उन्होंने बताया कि 27 वर्ष पुरानी उच्च गुणवत्ता युक्त आईएसओ प्रमाणित पालीवाल डायग्नोस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड प्रदेश की सबसे बड़ी लैब है। जो कि डॉक्टर लाल पथ लैब्स लिमिटेड के साथ संयुक्त उद्यम में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी और नवीनतम उपकरणों के माध्यम से कानपुर और उसके आसपास के जिलों में अपने विश्व स्तरीय डायग्नोस्टिक सेवाएं प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि विभिन्न जिलों में अब तक 24 लैब, 190 से अधिक कलेक्शन सेंटर, 200 से अधिक पिकअप पॉइंट स्थापित किये जा चुके हैं। फतेहपुर में उन्होंने बताया कि कलेक्शन सेंटर व पिकअप पॉइंट पहले से ही चल रहे थे अभी हाल ही में एक उत्कृष्ट लैब की स्थापना की गई है जिसके अंतर्गत हेल्थ कैंप 8 दिनों के लिए लगाया गया है। 31 अगस्त तक यह कैंप चलेगा। जिसमें फतेहपुर, जहानाबाद एवं बहुआ, खागा, बिंदकी में एक साथ यह कैंप चलेगा। वही ऑपरेशन हेड डॉक्टर राहुल गौतम ने बताया किस मेगा हेल्थ कैंप में होने वाले टेस्टों को निशुल्क आगंतुकों का रजिस्ट्रेशन कर कैंप के सभी टेस्टों का लाभ दिया जाएगा। इस कैंप में शुगर, हीमोग्लोबिन, कोलेस्ट्रॉल, विटामिन, यूरिक एसिड, थायराइड आदि चेक अप किए जाएंगे। वहीं एजीएम ऑपरेशन व एचआर मैनेजर शशिधर ने बताया कि इस कैम्प को फतेहपुर में आयोजित करने का उद्देश्य यह है कि यहां के स्थानीय निवासियों को भी अन्य जनपदों के निवासियों की भांति लाभ मिल सके। जेडएसएम सेल्स पंकज मिश्रा ने बताया की इस कैम्प के शामिल टेस्टों के अतिरिक्त लैब के अन्य टेस्टों में भी 20ः का डिस्काउंट दिया जाएगा।