कोलकाता काकीनाड़ा : तनाव बरकरार, लोगों में आक्रोश 14 गिरफ्तार।
25 बम और हथ्यार बरामद, स्थानए लोग सारा दिन लगाए ‘पुलिस हाय हाय’ के नारे, पुलिस पर फेंके गये पत्थर, पुलिस ने दागे आँसू गेेस के गोले।
बैरकपुर : भाटपारा बिधानसभा के अंतर्गत काकीनाड़ा में गुरुवार को हुईं हिंसा में 2 लोगों की मौत हो जाने के बाद इलाके में अब भी तनाव है | पुलिस प्रशाशन की ओर से धारा 144 लगाये जाने के बावजूद शुक्रवार की सुबह बम फें का गया लेकिन शुकरमनाए के वह नही फटा ओर कोई नुकसान नही हो पाया इस घटना के बाद फिर एक बार इलाके में तनाव फैल गया स्थानए लोगों के मुताबिक शुक्रवार की सुबह काकीनाड़ा बाजार के कचहरी रोड के सामने एक जूता दुकान के पास रखी एक चौकी के नीचे फैंका गया था एक बम पर किसी कारणवर्श बम नही फटा स्थानए से सुचना मिलने के बाद पुलिस और बम निरोधी दस्ते के सदस्य घटनास्थाल पर पहुँचे और बम को निष्कर्य कर दिया | लोगों ने बताया कि सुबह 2 लोग मोटरसाइकिल से आये और उस दुकान को लक्छय कर बम फेंक कर भाग गये | आपको बता दें कि गुरुवार कि सुबह भाटपारा थाना के नये भवन का उद्घाटन होने के पहले ही पूरा इलाका मैदानेजंग में तब्दील हो गया था | इलाके में जमकर बमबाजी कि गयी थीं पुलिस कि भारी फायरिंग में 2 जाने मौत में बदल गई थी, 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे| बैरक पुर पुलिस कि ओर से गुरुवार कि देर रात भटपारा व काकीनाड़ा इलाके में गहन छापेमारी कि गई | इस छापेमारी के दौरान 14 लोगों को गिरफ तार क्या गया | सिर्फ यही नही, पुरे इलाके से करीब 25 बम बरामद किये गय हैं तथा कई हथ्यार भी जब्त किये गये हैं | बमबाजी कि घटना कि सुचना मिलने के बाद बैरपुर के डीसी अजय ठाकुर भारी संख्या के साथ घटनास्थल पर पहुँचे | अजय ठाकुर को देखते ही लोगों का गुस्सा फुट परा और लोगों ने डीसी का घेराव शुरू कर दिया | डीसी का घेराव करने के बाद उनके सामने ही स्थानए लोगों ने जम कर नारे बाजी कि और उनसे कई सवाल पूछे गये | एक बुज़ुर्ग ने पूछा कि आपकी पुलिस ने सीधे अाम लोगों पर गोलियां क्यो चलाई | यह बात उनलोगों यह बात हम लोगों को समझ में नही आ रही है, इसका जवाब पुलिस को देना ही पड़ेगा | शुक्रवार कि शाम जब रामबाबू साव और धर्मवीर साव के शव लाए गए तो गुस्साये लोगों ने पुलिस पर एक बार फिर पथराव किया | इसके बाद स्थानीये लोगों ने पुलिस को दौराना शुरू करदिया जिसके जवाब में पुलिस ने लाठी चार्ज किया और आँसू गैस के गीले दागे | शुक्रवार कि शाम को रामबाबू साव और धर्मवीर साव के शवो उनके घर लाया गया, इस मौके पर सांसद अर्जुन सिंह, नोआपारा के बिधायक सुनील सिंह, भाटपारा के बिधायक पवन सिंह तथा बैरक पुर के सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि गुरुवार को गोली से हुईं मौत के पलिवार को 10-10 लाख रूपए बतऔर मोआब्जे दिए जाएंगे और पलिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी.(कोलकाता से न्यूज़ वानी सम्बाद दाता मोहम्मद इरशाद कि रिपोट)