फतेहपुर। शहर के कजियाना मोहल्ला स्थित हज़रत सैय्यद मसूद उर्फ़ शाह सैदू चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह का 532 वां कदीमी सालाना उर्स मुबारक अकीदत व उत्साह के साथ समापन हुआ। जिसमें दूर दराज़ से आए हुए अकीदतमंदों ने शिरकत करते हुए फ़ातिहाख्वानी कर व दुआएं मांगी शहर के कजियाना मोहल्ला स्थित हज़रत सैय्यद मसूद उर्फ़ शाह सैदू चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह के उर्स में अंतिम दिन नमाज़-ए-फज्र के बाद कुरआन ख्वानी व नज़र लंगर का आयोजन किया गया जो देर शाम तक जारी रहा जो रात्रि को नमाज़-ए-इशा के बाद महफिल ए समा (कव्वाली) देर रात फातिहा खानी के बाद देश में अमन और शांति व तरक्की की दुआ की गई उर्स के प्रथम दिन जलसा ए किरत ए कुरान, दूसरे दिन आल इंडिया नातिया मुशायरा तीसरे दिन मीलाद उन नबी और अंतिम दिन महफिल ए समा कव्वाली के साथ सम्पन्न हुआ मुतवल्ली मस्जिद व दरगाह अब्दुल रज्जाक ने बताया कि हजरत सैय्यद शाह सैदू चिश्ती रह० का उर्स 532 सालों से मनाया जा रहा है जहां सर्व समाज के लोग शामिल होते हैं। इस मौके पर दरगाह कमेटी के सादिक अली, गुलाम अली, इफ्तिखार अहमद लाला भाई, जमाल वारसी, अनवार भाई मोहम्मद अशरफ, गाज़ी अब्दुर रहमान, मोहम्मद शारिक, यासिर खान, जुबैर अहमद व अफसार वारसी समस्त मोहल्ले वासियों सहित अकीदत मंद लोग सम्मिलित हुए