जातिगत अपमान को सम्मान मे बदलने का लें संकल्प: विनेश ठाकुर

फतेहपुर। नहर कालोनी के सामने स्थित एक लाज में प्रस्तावित जन सेवा दल के राष्ट्रीय संयोजक विनेश ठाकुर के आदेशानुसार प्रयागराज मंडल संयोजक राजोल सेन के नेतृत्व में प्रस्तावित जन सेवा दल की बैठक संपन्न हुई। बैठक में लोगों ने कहा कि विनेश ठाकुर ने अपने समाज के लिए जो कदम उठाया है फतेहपुर के सभी साथियों एवं पदाधिकारीगण अपने समाज से हो रहे जातिगत अपमान को सम्मान मे बदलने का संकल्प लें। इस दौरान कहा कि सम्मान पाने के लिए जब तक सत्ता में हिस्सेदारी नहीं तब तक कोई सम्मान नहीं। इस कार्यक्रम में बीएड में उत्तर प्रदेश में चैथे स्थान एवं जिले में प्रथम स्थान जिले हासिल करने वाली संतराम फौजी की बेटी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सहसंयोजक डॉक्टर सी के वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि मे राष्ट्रीय राष्ट्रीय सह संयोजक डॉक्टर एस एन सिंह एवं राष्ट्रीय सहसंयोजक बलराम शर्मा, प्रदेश संयोजक राजू नंद, पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयोजक भोलाराम सविता, महिला मोर्चा प्रदेश संयोजक शशि राज सेन, कानपुर जिला संयोजक धर्मेंद्र सविता समाजसेवी सुनील सेन झांसी सकार्यक्रम का संचालक एवं अध्यक्षता प्रयागराज मंडल संयोजक राजोल सेन ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित अध्यक्ष शंकर लाल लाल सविता, समाज सेवी शिव प्रसाद, जिला संयोजक जिला सलाह कार कालीचरण साविता एडवोकेट, मनोज कुमार, अशोककुमार फौजी जिला सहसंयोजक, अमरजीत नंदवंशी जिला सहसंयोजक, सौरभ ठाकुर युवा मोर्चा जिला संयोजक, अजय कुमार सविता सदर विधानसभा सहसंयोजक प्रदीप कुमार प्रदीप कुमार नंदवंशी, विधानसभा संयोजक गणेश कुमार, विधानसभा संयोजक डॉक्टर सुनील कुमार, विधानसभा संयोजक अजय ठाकुर, संयोजक गोरेलाल सेन, अतुल कुमार सरिता, पवन कुमार, संगीता सेन, संजय सिंह, भूरा सविता, कुलदीप सविता, अर्जुन लाल सविता, राम किशोर, बृजेश सेन, राजू टेलर आदि उपस्थित रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.