प्रेमनगर, फतेहपुर। ऐरायां ब्लॉक के दावतपुर मोड स्थित फैमली मॉल के आगे रविवार को आधुनिक सुविधाओं से लैस आलिया हॉस्पिटल का उदघाटन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद आलिया फातमा ने पूरे विधि विधान के साथ फीता काटकर हॉस्पिटल का उदघाटन किया। इस मौके पर आसपास के सैकड़ों लोग मौजूद रहे। वहीं आलिया फातमा ने बताया कि हमारे यहां इस तरह की कोई सुविधा नहीं थी। लोगों को इलाज के लिए दूर दराज के साथ ही साथ गैर जनपद जाना पड़ता था। लेकिन अब इस हॉस्पिटल के खुलने से आसपास के लोगों को इलाज कराने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इस हॉस्पिटल में लोगों को सारी सुविधाओं के साथ ही साथ बेहतर व सही इलाज किया जायेगा। वहीं आलिया हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर मोहम्मद सरवर अहमद ने बताया कि इस हॉस्पिटल में लोगों को चैबीसों घण्टे सुविधा उपलब्ध रहेगी। इस हॉस्पिटल में बच्चों के लिए दो एनआईसीयू, तीन इमरजेंसी आईसीयू वार्ड, ग्यारह सामान्य वार्ड, आपरेशन थिएटर, पैथोलाजी, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, एंबुलेंस के साथ ही साथ चैबीस घण्टे डॉक्टर व नर्स उपलब्ध रहेंगे। वहीं आसपास के लोगों की माने तो लोकल एरिया में इस तरह की कोई सुविधा नहीं थी। लोगों को इलाज के लिए दूर दूर जाना पड़ता था। हालाकि अब इस हॉस्पिटल के खुलने से इलाज के लिए अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा। क्योंकि सारी सुविधा इस हॉस्पिटल में उपलब्ध है।