कोटेदार के समर्थन में जिला पूर्ति कार्यालय पहुंचे ग्रामीण

फतेहपुर। भिटौरा विकासखंड के मोहम्मदपुर कला गांव के ग्रामीण जिला पूर्ति कार्यालय पहुंचे और अपनी आवाज बुलंद किया इस दौरान इन लोगों ने कहा कि गांव का कोटा मेवालाल पुत्र श्रीपाल के पास है। उपरोक्त कोटेदार के द्वारा समस्त ग्रामीण कार्ड धारकों को समय से राशन दिया जाता है। ग्रामीणों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है। इन लोगों ने आरोप लगाया की किसी के बहकावे पर कुछ लोग बेवजह शिकायत किए थे जिस पर जिला पूर्ति कार्यालय का इंस्पेक्टर गांव जाकर कोटा की जांच किया है इन लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि उपरोक्त इंस्पेक्टर ने कोटेदार के घर व दुकान न जाकर और ना ही जनता से जानकारी किया बल्कि एक स्थान पर बैठकर जांच किया इन लोगों ने आरोप लगाया कि यह जांच रंजिशन करवाई जा रही है। ऐसी स्थिति में सक्षम अधिकारी के द्वारा कोटे की जांच कर ली जाए और ग्रामीणों से पूछ लिया जाए बेवजह अगर कोटा निरस्त किया गया या हटाया गया तो समस्त कार्ड धारकों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में मातादीन, नितिन कुमार, सुनीता देवी, निर्मला, रचना, मालती, सरोज देवी, जागेश्वर, पुष्पा देवी, रीता देवी, सुभाष, ओमप्रकाश सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.