-घर की वायरिंग, पंखा सहित हजारों रुपए की संपत्ति स्वाहा
बिंदकी, फतेहपुर। बिंदकी कस्बे में घर के बरामदे में चार्जिंग में लगी इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। लोगों ने देखा तो सभी ने मिलकर आग को बुझाया लेकिन तब तक स्कूटी जलकर खाक हो चुकी थी। इलेक्ट्रिक स्कूटी में चार्जिंग के दौरान आग लगने से घर की वायरिंग छत का पंखा सहित हजारों रुपए की संपति का नुकसान हो गया। जानकारी के अनुसार नगर के ललौली रोड कैलाश मंदिर के समीप गल्ला व्यापारी सुधीर गुप्ता पुत्र नन्हेंलाल गुप्ता का मकान है। शुक्रवार की रात को उन्होंने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी को चार्जिंग के लिए घर के बरामदे में लगा दिया था। रात भर इलेक्ट्रिक स्कूटी चार्जिंग में लगी रही। शनिवार की सुबह करीब 5 बजे अचानक स्कूटी में आग लग गई, लोगों ने देखा तो हड़कंप मच गया और मौके पर काफी भीड़ लग गई। गृह स्वामी ने मोहल्ले के लोगों के साथ मिलकर किसी तरह आग को बुझाया लेकिन तब तक इलेक्ट्रिक स्कूटी पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी, साथ ही घर की वायरिंग जल गई और छत के पंखे के साथ गृहस्थी का अन्य सामान समेत हजारों की संपत्ति स्वाहा हो गई।