पलिया पुलिस ने अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए 21 मोटर साइकिल किया बरामद।

पलिया पुलिस ने अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए 21 मोटर साइकिल किया बरामद।

लखीमपुर खीरी -पलिया पुलिस ने अपराधी धडपकड अभियान मे बहुत बडी सफलता हासिल करते हुए यू पी पुलिस का न केवल नाम रोशन कर दिया बल्कि यह भी साबित कर दिया कि अपराधी चाहे जितना शातिर ही क्यो न हो कानून की निगाहो से बच नही सकता एक न एक दिन सलाखो के पीछे जरूर पहुंचेगा ।थाना पलिया चौकी प्रभारी अरविन्द राय ने अपने हमराहियो के साथ आज अन्तर जनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर जिले की पुलिस का न केवल नाम रौशन किया बल्कि गौरवान्वित भी किया ।एसपी खीरी ने पलिया चौकी प्रभारी तथा पुलिस टीम को प्रोत्साहन के रूप मे पाच हजार रुपये की घोषणा की ।बताते चले पलिया पोस्टिंग से पहले अरविन्द राय की पोस्टिंग खीरी चौकी पर थी खीरी चौकी पर तैनाती के दौरान भी हर रोज कोई न कोई सराहनीय कारनामा होता था ।उस दौरान खीरी क्षेत्र मे अवैध शराब की भट्ठी जुआरी सट्टेबाज तथा मनचले भूमिगत हो गये थे ।खीरी चौकी क्षेत्र के न केवल संभ्रांत लोगो मे बल्कि जुआ शराब तथा सट्टेबाजी के चलते जिनके घर बर्बादी से निजात पाये थे वह महिलाए तक अरविन्द राय के कार्य की सराहना कर रही है और दुआए भी देती है ।प्रेस कॉन्फ्रेंस मे एसपी खीरी ने शातिर चोरो के नाम का भी खुलासा किया कुलविनदर सिह उर्फ काली पुत्र महेन्द्र सिंह बाजारघाट थाना हमारा पीलीभीत, गुयमेत सिह पुत्र करतार सिह व सरबजीत सिंह पुत्र हरवॅश सिंह ।तीनो एक ही गाव थाना व जनपद के निवासी है बताया जाता है कि उनका पूर्व का इतिहास अपराधिक रहा है
ब्यूरो चीफ अरुण सिंह लखीमपुर खीरी

Leave A Reply

Your email address will not be published.