शहर की मार्केट मंे नियमित पुलिस गस्त की मांग

फतेहपुर। सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप रस्तोगी उर्फ पप्पन रस्तोगी के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक से मिलकर उन्हें ज्ञापन दिया गया। इन लोगों ने मांग किया कि फतेहपुर स्थित सर्राफा एवं स्वर्णकार बाजार जो कि नगर के सबसे प्रमुख और आर्थिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण व्यवसाईक केंद्रों में से एक है। वर्तमान में बढ़ती आपराधिक घटनाओं और असामाजिक गतिविधियों के कारण गंभीर संकट का सामना कर रहा है। यह बाजार अपने आभूषण व्यापार के लिए प्रसिद्ध है और हर दिन हजारों व्यापारी ग्राहक एवं कर्मचारी यहां आते हैं। इन लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि हाल के दिनों में चोरी लूटपाट और अन्य अपराधिक गतिविधियों में अत्यधिक वृद्धि हुई है। जिसने व्यापारियों के साथ-साथ आम नागरिकों की सुरक्षा को भी खतरे में डाल दिया है। इन लोगों ने सर्राफा बाजार के प्रमुख क्षेत्रों जैसे चैक चैराहा, बाकरगंज, पुलिस चैकी, देवीगंज सर्राफा मार्केट, हरिहरगंज, कलेक्टरगंज सर्राफा मार्केट और पीलू तले से कोतवाली सर्राफा मार्केट तक नियमित पुलिस गस्त की व्यवस्था की मांग किया। वर्तमान परिस्थितियों में व्यापारियों के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा की आवश्यकता को देखते हुए लाइसेंस आवंटन किए जाने की भी मांग किया। सर्राफा बाजार में अवैध रूप से संचालित असंगठित विक्रेताओं और अवैध दुकानों को हटाए जाने की मांग किया। बाकरगंज और चैक चैराहा एवं अन्य व्यस्ततम क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे का पुनः संचालन किये जाने की मांग किया। पूर्व में घटित चोरी लूटपाट और अन्य आपराधिक घटनाओं की पुनः समीक्षा करने की भी मांग किया। चैक बाजार रोड पर यातायात नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किए जाने की भी मांग किया। इस तरीके से सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन देने वालों में महामंत्री धर्मेंद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष मोनू रस्तोगी, आनंद स्वरूप रस्तोगी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.