जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी पर निकाला गया जुलूस हुजूर की आमद मरहबा आका की आमद मरहबा के नारों से गूंज उठा क्षेत्र
जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी पर निकाला गया जुलूस हुजूर की आमद मरहबा आका की आमद मरहबा के नारों से गूंज उठा क्षेत्र
न्यूज़ वाणी ब्यूरो शोएब खान
दुर्गावती कैमूर जिले के स्थानीय प्रखंड के तमाम जगहों से जुलुसे मोहम्मदी निकाला गया! जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी पर दुर्गावती प्रखंड के ग्राम कोटसा, छाता, करारी डुमरी सहित खुजरा बाजार, दुर्गावती बाजार तमाम जगह शांति पुर्वक निकाल कर लोगो ने देश मे शांति व हिन्दू मुस्लिम एकता देश मे अमन चैन के लिए के लिए दुवाओ से माहौल गूंज उठा! कोटसा मे मस्जिद से जुलूस निकाला गया जुलूस में गांव के मुस्लिम समुदाय के लोग काफी संख्या में शामिल हुए।जो हजरत सिकंदर अंजान शहीद बाबा के दरगाह से होते हुए गाँव के नहर अहमदी नगर तक पहुंचा जुलूस के दौरान हुजूर की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा की फिजा गूंजती रही.भ्रमण करने के बाद वापस हजरत सिकंदर अंजान शहीद बाबा के दरगाह के पास पहुंचा. जहां सलातो सलाम पढ़े गए और देश की तरक्की व खुशहाली के लिए दुआ मांगी गई. जुलूस में इस्लामी झंडे के साथ-साथ देश का तिरंगा झंडा भी लहरा रहा था! हर साल की भांति इस साल भी जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी पर जुलूस शान व शौकत से निकल गया! जुलुस में शामिल ग्राम कोटसा के सदर मन्नान खान, शौकत खान, मस्जिद इमाम, हाजी मुबीन खान, सेराज खान, हाफ़िज़ अकबर अंसारी, समाजसेवी परवेज खान, गयासुद्दीन अंसारी, सदरे आलम, नेसार खान, रकीब खान, एवं गाँव के छोटे बड़े बुजुर्गो के साथ हजारों की संख्या मे लोग मौजूद रहे!