दोसर वैश्य महासमिति ने बहुआ इकाई का किया सम्मान

 

फतेहपुर। भारतीय दोसर वैश्य महासमिति की एक बैठक बहुआ कस्बे में एक लाज में आयोजित की गई। अध्यक्षता करते हुये बहुआ अध्यक्ष बीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि जिला इकाई द्वारा जो सम्मान बहुआ इकाई को प्राप्त हुआ है वह कार्यकर्ताओं का उत्साह बढाने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि संगठन में छोटे से छोटे कार्यकर्ता का महत्व होता है। सभी एकजुट होकर संगठन व समाज का कार्य करें जिससे समाज और संगठन संगठित हो सके। अतिथि के रूप में उपस्थित जिलाध्यक्ष नरायण बाबू ने बताया कि विगत 09 सितंबर को पार्षद जयंती पर पूरे जनपद से सभी इकाइयों का सहयोग प्राप्त हुआ था जिसमें बहुआ इकाई का भी विशेष योगदान रहा इसलिये बहुआ इकाई को बहुत बहुत धन्यवाद साथ में बहुआ टीम के अध्यक्ष बीरेंद्र गुप्ता को जिला इकाई द्वारा अंग वस्त्रमं माला तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महासमिति के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता ने कहा कि कार्यकर्ताओं के उत्साहवर्धन हेतु उनको समय समय पर सम्मानित करते रहना चाहिये जिससे कार्यकर्ताओं में उत्साह बढता है। उन्होंने बीरेंद्र गुप्त सहित पूरी टीम को बधाई देते हुये आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में सभी पदाधिकारी एकजुट होकर संगठन को गतिशील एंव संगठित बनायेंगे। बैठक का संचालन करते हुये जिला महामंत्री साजन गुप्ता ने कहा कि पार्षद जयंती पर जिला इकाई द्वारा कार्यक्रम स्थल पर एक सेल्फी प्वाइंट बनाया गया था और घोषणा की गई थी कि जो भी परिवार सहित प्रथम सेल्फी पोस्ट करेगा उसको सम्मानित किया जायेगा। इसी क्रम में महासमिति की महिला इकाई की जिला उपाध्यक्ष बहुआ निवासी मधु गुप्ता ने प्रथम पोस्ट कर सम्मान की कडी में अपना नाम दर्ज कराया था। जिला इकाई द्वारा उनको भी परिवार सहित पटका एवं माला पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष सुशील गुप्ता फौजी, जिला संगठन मंत्री आनंद गुप्ता, चुन्नू भइया, संजय गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता, राजीव गुप्ता, दयाशंकर गुप्ता, गुडडू गुप्ता, नीतू गुप्ता, तेजीलाल गुप्ता, संतोष गुप्ता, अंकित गुप्ता, रजत गुप्ता सहित बहुआ के तमाम वैश्य बंधु उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.