फतेहपुर। एसडीएम द्वारा एक युवा अधिवक्ता से अभद्रता करने के मामले में मांगलवार को अधिवक्ताओ ने कलेक्ट्रेट में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओ ने डीएम चेम्बर में एडीएम और एसडीएम से मुलाक़ात कर विरोध दर्ज कराया। अधिकारीयों के खेद प्रकट करने पर अधिवक्ता शांत हुए। सोमवार को अधिवक्ता उपेंद्र कुमार एक पीड़ित को लेकर उप जिला अधिकारी से मिलने गए थे तभी उप जिलाधिकारी ने अधिवक्ता के साथ अभद्रता करते हुए अपशब्दों का प्रयोग किया। जिससे नाराज अधिवक्ता नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। डीएम के चेम्बर में मौजूद एडीएम और एसडीएम से वार्ता की।अभद्रता को लेकर अधिकारियो ने खेद प्रकट किया तब जाकर नाराज अधिवक्ताओ का गुस्सा शांत हुआ। इस मौके पर मणि प्रकाश दुबे ने कहा कि अधिवक्ताओं का सम्मान सर्वाेपरि है। अगर किसी भी अधिवक्ता साथी के साथ अभद्रता की गई तो सभी अधिवक्ता एक जुट होकर विरोध करेंगे। इस मौके पर शाश्वत गर्ग, रविंद्र यादव, मयंक, उपेंद्र, मुलायम सिंह, दीपक गुप्ता समेत सैकड़ो अधिवक्ता मौजूद रहें।