मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने लूट के आरोपी को किया गिरफ्तार

-पुलिस की गोली लगने से आरोपी हुआ घायल, अस्पताल में कराया भर्ती

फतेहपुर। अंतर्जनपदीय लुटेरे से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली से एक आरोपी घायल हो गया वहीं उसका साथी भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने घायल को गिरफ्तार करते हुए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस टीम ने आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा, कारतूस, नगदी और लूटी गयी सोने की चेन बरामद की है। ललौली थाना क्षेत्र में बीते दिन हुई हुई चेन लूट की घटना के खुलासे के लिए टीमें लगी थी। बुधवार की भोर पहर ललौली थानाध्यक्ष बच्चे लाल गाजीपुर थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा अपनी टीम के साथ शिवरी तहबलपुर मोड़ के पास चेकिंग कर रहें थे। तभी एक केटिएम मोटरसाईकिल से दो व्यक्ति जोनिहां की तरफ से आते दिखाई दिये संदिग्ध प्रतीत होने पर उन्हे रोकने का प्रयास किया गया तो तेजी से गाड़ी वापस मोड़कर भागने लगे। जिससे उसपर पीछे बैठा व्यक्ति गिर गया और मोटरसाइकिल चला रहा व्यक्ति वहां से भाग गया । मोटर साइकिल से नीचे गिरा हुआ व्यक्ति पुलिस पर फायरिंग करने लगा। आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाई में पुलिस टीम की फायरिंग में पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। घायल ने अपना नाम रोहित यादव पुत्र मुन्नू यादव निवासी रसूल पुर थाना बिन्दकी जनपद फतेहपुर बताया तथा फरार साथी का नाम अभिषेक लोधी पुत्र रमेश लोधी निवासी कुन्दनपुर थाना बिन्दकी बताया है। एएसपी विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमे दर्ज है। फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.