फतेहपुर। राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री गोविंद बाबू टाटा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कोड़ा जहानाबाद के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपनी आवाज बुलंद किया। इस दौरान इन लोगों ने कहा कि जहानाबाद के लालूगंज बाजार में स्थित पुरानी आबादी गाटा संख्या 521, 522, 525, 533 नंबर जो की पुरानी आबादी के गाटा नंबर है। ग्राम कस्बा कोड़ा अंदर क्षेत्र स्थित अभिलेखों में आबादी दर्ज है जो की पुरानी आबादी है। जिस पर जमीदारी खत्म के पहले से बाजार एवं दुकान जिसमें की पूर्व में अस्थाई फिर स्थाई दुकान स्वयं के द्वारा निर्मित कायम है तथा विद्युत कनेक्शन, जल कनेक्शन एवं अन्य अभिलेख दुकानों से संबंधित उपलब्ध है। इन लोगों ने कहा की कोड़ा जहानाबाद के जो जमीदार रहे हैं उनके वारिशान फर्जी व बनावटी तथ्यों पर आधारित अपर जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष किराएदारी के संबंध में योजित किए गए है।यह लोग अपने आप को मैनेजर कहते हैं और दुकानों से अवैध वसूली का प्रयास व दबाव बनाते हैं। व्यापारी एवं व्यवसायिक संगठन ने विरोध किया तो अवैध वसूली पर रोक लगा दी गई। इस दौरान व्यापारियों ने जिलाधिकारी से जांच करवाकर एक अलग जांच टीम गठित करके कार्रवाई की मांग किया और व्यापारियों का उत्पीड़न रोके जाने की भी मांग किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अमित शिवहरे, विशाल ओमर, असलम, आदिल, अंकित, आदित्य, रमजान, ताहिर, गगन, जयप्रकाश, जमुना प्रसाद, वीरेंद्र कुमार, मुन्ना सहित तमाम लोग मौजूद रहे।