फतेहपुर। अटेवा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के निर्देश के क्रम में अटेवा पेंशन बचाओ मंच के तत्वावधान में एनपीएस/यूपीएस के विरोध में नहर कॉलोनी से पेंशन आक्रोश मार्च निकाला गया। इस कार्यक्रम में सबसे पहले शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने नहर कॉलोनी में एक सभा किया। सभा में प्रशांत पाण्डेय अध्यक्ष विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन ने कहा कि सरकार द्वारा घोषित की गई यूपीएस हमें किसी भी रूप में मंजूर नहीं है। हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। जब तक कि हमारी पुरानी पेंशन ओपीएस हमें मिल नहीं जाती। मनोज सैनी अध्यक्ष पीडब्ल्यूडी नियमित वर्क चार्ज संघ ने अपनी बात रखते हुए कहा कि अब शिक्षक कर्मचारी जाग चुका है वह किसी के झांसे में नहीं आने वाला। अपनी बात को रखते हुए निधान सिंह जिलासंयोजक ने कहा नेता खुद तो पुरानी पेंशन लेते हैं लेकिन कर्मचारियों के लिए एनपीएस/यूपीएस का झुनझुना। अब यह दोहरी व्यवस्था नहीं चलेगी। पेंशन आक्रोश मार्च में शिक्षक कर्मचारी नहर कॉलोनी से पटेल नगर होते हुए वर्मा चैराहा बस स्टॉप बाकरगंज सदर अस्पताल पत्थर कता होते हुए कलेक्टर तक पहुंचे कहा यदि सरकार नहीं मानी तो आगे फिर आंदोलन किया जाएगा। पेंशन आक्रोश मार्च में लेखपाल संघ, लोक निर्माण विभाग, वि बीटीसी एसोसिएशन, पंचायती राज सफाई कर्मचारी संघ, नगर पालिका परिषद, सिचाई विभाग, कृषि विभाग, सेवायोजन, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एशोसिएशन, जलनिगम( नगरीय), डाक विभाग ,राजकीय नर्सेस संघ, यूनाइटेड टीचर एसोसिएशन, राजकीय वाहन चालक संघ, उत्तर प्रदेश जूनियर शिक्षक संघ, जिला कोषागार कर्मचारी उपसंघ, टीएससीटी संघ, फतेहपुर आदि के कर्मचारियों एवं शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।