विजयीपुर, फतेहपुर। किशनपुर खागा मार्ग में सड़क में जगह-जगह गड्ढे होने से आए दिन हो रहे हैं हादसे लेकिन विभाग द्वारा इन गड्ढों को नहीं भरा जा रहा है। वर्ष 2021 के बाद से मार्ग की मरम्मत नहीं हुई है जिससे जगह-जगह पर सड़क उखड़ गई है। आपको बताते चलें कि किशनपुर खागा के बीच में सैकड़ो गड्ढे हैं जो आए दिन कहीं ना कहीं हदासे हो रहे हैं कुछ जगहों पर भारी गड्ढे हैं जिससे बाइक सवार घायल होते हैं खागा किशनपुर मार्ग 16 किलोमीटर का सफर करने में वाहन चालक को हर कदम मुश्किल से जूझना पड़ रहा है यमुना नदी पर पक्का पुल बनने के बाद सड़क पर वाहनों का आगमन हो रहा है जिनसे होकर निकलने में दो पहिया, चार पहिया ,वाहन सवार ई रिक्शा, टेंपो सवार यात्रियों को मुश्किल का सामना करना पड़ता है गैस एजेंसी किशनपुर के पास खेमकरनपुर नदी,साहीपुर ,अमनी, पलवाहार, त्रिलोचनपुर , हरदो आदि कई जगहों पर गड्ढे हैं। वही मामलों को लेकर पीडब्ल्यूडी अरविंद कुमार अवर अभियंता ने बताया कि बारिश खतम होते ही जल्द ही सड़क की मरम्मत कराई जाएगी।