बडौदा यूपी बैंक शाखा बकेवर में आयोजित हुआ ऋण मेला

बकेवर, फतेहपुर। बडौदा यूपी बैंक शाखा बकेवर में बुधवार को एक वृहद् ऋण मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वच्छता अभियान के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जोर दिया गया। इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। ऋण मेले में कुल 55 खातों के माध्यम से एक करोड़ सत्रह लाख रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया। इन ऋणों का वितरण कृषि, डेयरी, हारवेस्टर, ट्रैक्टर और किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) जैसी योजनाओं के अंतर्गत किया गया। बैंक की ओर से आम जनता, किसानों, पशुपालकों और व्यापारियों के लिए चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी साझा की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि बडौदा यूपी बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रदीप कुमार इक्का ने किसानों और व्यापारियों के लिए बैंक द्वारा दी जा रही ऋण सुविधाओं की सराहना की। विशिष्ट अतिथि अग्रणी बैंक प्रबंधक गोपाल कृष्ण, वित्तीय परामर्शदाता राकेश श्रीवास्तव, शाखा प्रबंधक दिनेश कुमार मिश्र सहित अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। वृक्षारोपण कार्यक्रम पंचायत भवन परिसर में आयोजित किया गया, जहाँ स्थानीय कृषि रक्षा इकाई के सदस्यों ने स्वच्छता अभियान चलाया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। यह ऋण मेला ग्रामीणों और किसानों के लिए विशेष लाभकारी साबित होने की उम्मीद है, जिससे क्षेत्र में आर्थिक विकास को बल मिलेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.