चेन स्नैचरों से पुलिस की हुई मुठभेड़, गोली लगने से 25 हजार का इनामिया घायल

-पुलिस ने सोने की दो चेन, नगदी, तमंचा और बाइक की बरामद
फोटो- एफटीपी-6
सांध्य हलचल ब्यूरो
फतेहपुर। जिले में घूम घूम कर चेन लूट की घटनाओ को अंजाम देने वाले 25 हजार के इनामिया अंतर्जनपदीय लुटेरों को पुलिस ने मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस की गोली से एक आरोपी घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से दो तमंचा, कारतूस, 29450 रूपये नगद, लूटी गई सोने की चेन और एक अपाचे बाइक बरामद की है। बीते दिनों थरियाँव थाना क्षेत्र में स्कूल जा रही एक अध्यापिका से बाइक सवार चेन छीन कर फरार हो गए थे। इसके पहले सदर कोतवाली क्षेत्र में पूर्व विधायक करन सिंह पटेल की पत्नी का बाइक सवार बदमाश मंगल सूत्र छीन ले गए थे। वहीं शांति नगर और ओमकार नगर में भी लुटेरों ने चेन लूट की घटनाओ को अंजाम दिया था। पुलिस इन लुटेरों की खोज कर रही थी। लुटेरों की सूचना पर गुरूवार की सुबह कोतवाल तारकेश्वर राय, राधानगर थाना प्रभारी रमेश पटेल हथगाम थानाध्यक्ष वृंदावन राय अपनी टीम के साथ सदर कोतवाली क्षेत्र के मुग़ल रोड नहर पुलिया बकंधा के पास चेकिंग करने लगे। चेकिंग के दौरान एक अपाचे बाइक सवार 2 लोग बिन्दकी की तरफ से आते हुए दिखाई दिये। पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया तो वह लोग गाड़ी वापस मोड़कर भागने का प्रयास किये और फिसल कर बाइक सहित गिर पड़े। पुलिस को अपनी ओर आता देख बदमाश पुलिस पर फायरिंग करने लगे। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम की फायरिंग में 25 हजार का इनामिया गोलू निवासी कंचनपुर थाना बिन्दकी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। वहीं भाग रहें उसके साथी करण निवासी जगतपुर थाना इंदरगढ़ जनपद कन्नौज को दौड़ा कर पकड़ लिया। घायल गोलू को तत्काल उपचार हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि काफी दिनों से लुटेरों की तलाश की जा रही थी। आरोपी गोलू पर 25000 का इनाम घोषित किया गया था। आरोपियों के खिलाफ जनपद सहित अन्य जनपदों मे कई मुकदमे दर्ज हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.