लोक निर्माण के कराए गए काम का प्रधान ने कराया भुगतान

 

-जांच में मामला सही पाए जाने के बाद भी नहीं हुई कार्यवाई, डीएम से शिकायत

फतेहपुर। जिले की एक ग्राम पंचायत में लोक निर्माण द्वारा कराए गए काम का फर्जी भुगतान कराए जाने का मामला सामने आया है। जांच में मामला सही होने के कई माह बाद भी ग्राम प्रधान और सेकेट्री के खिलाफ कार्यवाई नहीं की गई है। मामले की ग्रामीण ने शुक्रवार को डीएम से शिकायत की है। डीएम ने सीडीओ को जांच कर कार्यवाई के आदेश दिए है। धाता विकास खंड की ग्राम पंचायत अढेया निवासी फसाहतउल्ला ने शिकायती पत्र में बताया कि गाँव में फहीम के घर से कल्लू कोरी के घर तक नाली निर्माण और सगीर के घर से पुलिया तक नाली निर्माण, तालाब गाटा संख्या 880 व 881 में सेफ्टी दीवार का निर्माण 2021 में लोक निर्माण विभाग ने कराया था। जिसका फर्जी भुगतान लगभग ढाई लाख रुपया ग्राम प्रधान और सेकेट्री ने मिलकर करवा लिया। जिसकी शिकायत उसने जिलाधिकारी से की थी। डीएम ने मामले की जाँच के आदेेश दिए। खण्ड विकास अधिकारी घाता ने मामले की जॉच की जांच में फर्जी भुगतान का मामला सामने आया । उन्होने जिला विकास अधिकारी को आख्या दी लेकिन प्रधान लुकमान के दबाव में आकर आज तक कोई विधिक कार्यवाही नही की है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि मामले की जांच होने से प्रधान सुलह का दबाव बना रहे है सुलह न करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे है। पीड़ित ने डीएम से मांग करते हुए कहा है कि जाँच रिपोर्ट मंगवा कर प्रधान व सचिव के विरुद्ध सरकारी धन के गबन का मामला दर्ज कराया जाए। डीएम ने सीडीओ को मामले में मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.