भगत सिंह ग्रुप ने मारी बाजी

 

विजयीपुर, फतेहपुर। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत विकासखंड विजयीपुर में खंड शिक्षा अधिकारी रजनीश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रत्येक जूनियर विद्यालय से तीन-तीन बच्चों सहित कुल 183 बच्चों ने प्रतियोगिता मे प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के प्रारंभिक चरण में कुल 183 बच्चो में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 25 बच्चों ने द्वितीय चरण की प्रतियोगिता में प्रवेश लिया जिनको पांच पांच के ग्रुप बनाकर प्रतियोगिता हुई। जिसमे पारुल शुक्ला सूदनपुर के नेतृत्व में भगत सिंह ग्रुप ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और जिसके आधार पर भगत सिंह ग्रुप को विजयी घोषित किया गया इस ग्रुप में पारुल शुक्ला सूदनपुर ,धनराज टेनी , अत्रिका रारी ,साक्षी सिलमी से व आशीष शिवपुरी से रहे जो जनपद में होनी वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगें। प्रतियोगिता के अंत में सभी विजयी बच्चो सहित सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी विजयीपुर के अलावा प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, ए आर पी नवल किशोर वर्मा, ए आर पी पुष्पेंद्र सिंह, ए आर पी याजवेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, हितेंद्र, ब्रजेंद्र, भैरोलाल सहित बड़ी संख्या में अध्यापक रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.