राष्ट्रीय आविष्कार क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को मिला पुरस्कार

 

फतेहपुर। बहुआ ब्लॉक के ब्लॉक संसाधन केंद्र (बीआरसी) शाह में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान योजना के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता संपन्न कराई गईं। उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालय सहित 48 विद्यालयों के 3-3 बच्चे जो पूर्व में विद्यालय स्तर पर चयनित किए गए। 144 बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बच्चों को सर्वप्रथम 144 बच्चों को लिखित परिक्षा में से सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 25 बच्चों को ग्रुप में बांटकर तथा उनका साक्षात्कार कर सर्वश्रेष्ठ 7 बच्चों क्रमशः दीप कुमार कंपोजिट विद्यालय दशहरी, वन्दना कंपोजिट विद्यालय हरियापुर, सत्यम कंपोजिट विद्यालय मोहनपुर, लक्ष्मी उच्च प्राथमिक विद्यालय पमरौली, नाजरीन कंपोजिट विद्यालय पखरौली, शालिनी उच्च प्राथमिक विद्यालय महना,विपिन कंपोजिट विद्यालय दशहरी का चयन किया गया। उपरोक्त बच्चों द्वारा विज्ञान से सम्बन्धित मॉडल बनाकर जनपद स्तर पर प्रतिभाग किया जाएगा। विजेता बच्चों सहित सभी बच्चों को प्रमाण पत्र, किट एवं मोमेंटो प्रदान किया गया। विकास खंड बहुआ में चयनित डायट मेंटर शाइस्ता इकबाल की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। तथा इनके द्वारा बच्चों को पुरुस्कार व प्रमाण पत्र वितरण के साथ साथ बच्चों को आशीर्वचन दिए गए। खंड शिक्षाधिकारी हौसिला प्रसाद द्वारा बच्चों को जनपद स्तर पर विजयी होने हेतु शुभकामना की गई। प्रतियोगिता को संपन्न कराने में विकास खंड में कार्यरत एआपी विनोद कुमार, प्रवीण कुमार द्विवेदी, रेनू सिंह द्वारा नेतृत्व प्रदान किया गया।इस अवसर पर प्राशिसं धीरेन्द्र सिंह सेंगर, मंत्री संतोष कैथल, लाल बहादुर सिंह,अरुण खत्री,प्रभु दयाल,ज्ञानेंद्र सिंह,जितेंद्र मिश्रा,नीलम गुप्ता,सारिका तिवारी, धर्मपाल आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.