नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

 

-मायके पक्ष ने पति सहित पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का लगाया आरोप

असोथर, फतेहपुर। शादी के उन्नीस माह बाद ही घर में आये दिन आपसी विवाद होने से क्षुब्ध होकर शुक्रवार की शाम नवविवाहिता ने अपने कमरे में जाकर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली काफी देर तक जब दरवाजा नहीं खुला तो घर वालों ने दरवाजा तोडा तो कमरे में फांसी में लटकी बहू देखकर सभी के होश उड़ गए जिसके बाद आनन-फानन पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्ट मार्टम हाउस भेजने की कार्यवाही किया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बेंसडी गांव निवासी सुरेश शुक्ला के चार पुत्र थे जिसमें सबसे छोटे पुत्र अम्बुज उर्फ प्रशांत की शादी 23 जनवरी 2023 में गाजीपुर थाना क्षेत्र के जिवकरा मजरे परसादतारा निवासी अरबिंद तिवारी की पुत्री निधि से हुई थी जिसके बाद दोनों का जीवन हंसी खुशी से चल रहा था अभी पिछले एक हफ्ते से ससुर की पेंशन को लेकर भाईयों में विवाद शुरू था जिसमें शुक्रवार को भाई भाई में मारपीट भी हुई जिसके बाद ससुर ने 112 नंबर में शिकायत दर्ज कराई और मारपीट करने वाले दोनों भाईयों को थाने ले आए और चालान भी कर दिया इसके बाद 4.30 बजे अम्बुज ने अपनी पत्नी निधि के पास फतेहपुर से फोन किया जिसके बाद बात करते करते वह अपने कमरे में चली गयी और काफी देर तक बाहर नहीं आई जब परिवार के लोगों ने बाहर आने के आवाज दी तो कोई आवाज नहीं आई और न ही दरवाजा खुला तो घर वालों ने दरवाजे का लाक तोड़ दिया और फांसी पर लटकी बहू को देखकर सभी के होश उड़ गए और आनन-फानन निधि के पति व पुलिस को सूचना दिया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतरवाकर पंचनामा भरने के साथ ही पोस्ट मार्टम हाउस भेजने की कार्यवाही किया। मायके पक्ष से निधि के पिता अरबिंद तिवारी ने बताया कि जब से हमारी बेटी की शादी हुई है उसके दो चार महीने बाद से ही दहेज कम मिलने का ताना देकर अपाचे मोटरसाइकिल अपने मायके से मंगाने की बात करते थे और कभी कभी तो मारपीट भी करते थे 27 सितंबर को दामाद अम्बुज ने 5.30 बजे शाम को फोन से सूचना दिया कि आपकी बेटी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है जिसके बाद हम सभी लोग बेसडी आए और देखा तो शरीर में कहीं फांसी के निशान नहीं थे इससे यही साबित होता है कि हमारी बेटी को दहेज न देने की वजह से मार दिया गया है और पति अम्बुज समेत जेठ नीरज व उसकी पत्नी,जेठ अंकज उर्फ विनय उसकी पत्नी गुड़िया के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करने की एनसीआर दर्ज कराई है। वहीं मृतिका के एक 7 माह की दुधमुंही बेटी के सर से साया उठ गया।
इनसेट
पन्द्रह वर्ष पहले भी इसी घर की बड़ी बहू गीता पत्नी पंकज शुक्ल घर में आएदिन विवाद होने की वजह से फतेहपुर शहर में रहने लगे थे लेकिन वहां भी आएदिन गृहकलह से ऊबकर आग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। कार्यवाहक इंचार्ज राजेंद्र कुमार यादव ने कहा कि पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.