-मूर्ति स्थापना, मां काली महोत्सव, दशहरा जुलूस तथा विसर्जन पर हुई अहम चर्चा
बिंदकी, फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली परिसर में आगामी नवरात्रि, दशहरा महोत्सव तथा मूर्ति विसर्जन यात्रा को लेकर पीस कमेटी की बैठक प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें तहसीलदार बिंदकी, पालिका परिषद के अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान कहा गया कि आगामी सभी त्यौहार आपसी भाईचारे से मनाए जाए। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी वन साइडेड जुलूस शांतिपूर्वक निकाला जाए, साथ ही मूर्ति विसर्जन का रूट और समय तय कर दिया गया है जिसका नियमानुसार पालन करें अन्यथा कार्यवाही निश्चित तौर पर की जाएगी। निर्धारित रूपरेखा के तहत रविवार को कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मौजूद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडेय, पालिका परिषद के अधिकारी और तहसीलदार अचिलेश कुमार आदि ने कहा कि आगामी सभी त्यौहारों को आपसी भाईचारा व प्रेम-सौहार्द पूर्वक मनाया जाए जिसमें किसी भी प्रकार का कोई विवाद न होने पाए, यदि किसी प्रकार का कोई विवाद हुआ तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। कहा गया कि आगामी 2 और 11 अक्टूबर को क्रमशः बड़ी काली जी तथा दशहरा महोत्सव का शोभायात्रा जुलूस निकाला जाएगा जो वन साइडेड होगा जिससे एंबुलेंस आदि को निकलने में आसानी रहे। त्यौहारो के दौरान जुलूस में कोई भी व्यक्ति विवादित मुद्दा न बनाए यदि किसी को कोई दिक्कत हो तो तत्काल सी यू जी नंबर पर सूचना दें कार्यवाही की जाएगी क्योंकि पिछली बार आवागमन के मामले में एंबुलेंस में एक की मौत हो गई थी जिसमें जीवित रहने की आशंका पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मृत्यु घोषित कर दिया गया हालाकि जानकारी मिलने पर उस व्यक्ति की घर पर ही पहले से ही मौत हो चुकी थी। कहा कि मार्ग को बाधित न किया जाय, इसलिए मार्गों के किनारे मूर्ति स्थापना न किया जाए क्योंकि ऐसी घटना आप और हमारे किसी भी परिवार के सदस्यों के साथ घट सकती है। इसके अलावा कहा गया कि आगामी समय पर होने वाले मूर्ति विसर्जन के दौरान निर्धारित रास्ते से ही विसर्जन यात्रा निकाली जाएगी ताकि आवागमन में बाधा न पहुंच सके। वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडेय द्वारा दिए गए नए गाइडलाइन का समर्थन करते हुए उपस्थित सभी लोगों को अमल में लाने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर सीनियर सब इंस्पेक्टर सत्यदेव गौतम, कस्बा इंचार्ज के अलावा सभासद महेंद्र साहू, सभासद पप्पू शाह, भारती देवी, आशा देवी, मेला कमेटी अध्यक्ष प्रमोद सिंह परिहार उर्फ शिवम आदि लोग उपस्थित रहे।