ग्रामीणों ने डीएम से लगाई न्याय की गुहार

 

फतेहपुर। गाजीपुर थाना के खेसहन गांव के तमाम ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्राथमिक विद्यालय के पास स्थित कुटी आराजी नंबर 1750 श्री ब्रह्मचारी हनुमान जी मंदिर के पास स्थित तालाबी आराजी नंबर 1749 के बाबत जिलाधिकारी से गुहार लगाई और आरोप लगाया की इस तालाब में अवैधानिक तरीके से मछलियां पाली जाती हैं और उनको निकाल कर कुटी के किनारे बनाया जाता है और बनाया जाता है। इन लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि तालाब का पानी पंपिंग सेट द्वारा बाहर निकाल दिया जाता है। जिससे गांव के जानवर तथा चिड़िया व अन्य जीव जंतु पानी की कमी के कारण तड़पते रहते हैं। उक्त व्यक्ति को मना करने पर गाली गलौज करने के साथी मारने पीटने तक की भी नौबत आ जाती है। ग्रामीणों ने घटना की जांच करवाकर उक्त व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग किया। ज्ञापन देने वालों में शिवम अग्निहोत्री, राम सिंह, शिवमंगल, मुन्ना पाल, ननकाई, छत्रपाल, सुनील पाल, राघवेंद्र,राम सजीवन, देवी दयाल, राम आसरे,राज बहादुर, अबरार, लव कुश, उमेश पाल, भोले पाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.