फतेहपुर। शहर के राधा नगर कोतवाली अंतर्गत मिलाप कोठी के पीछे देवीगंज की रहने वाली गन्नों सिंह ने पुलिस अधीक्षक के नाम दिए गए शिकायती पत्र में कहा कि वह 29 सितंबर को सायं अपने घर के सामने मंदिर में अपनी बड़ी बेटी रंजना सिंह चैहान की दो बेटियों अंशिका सिंह और आयुषी के साथ पूजा कर रही थी उसी समय मोहल्ले के कुछ लोग वहां पर आ गए और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे। इस दौरान जब उन्हें मना किया गया तो वह लोग मारपीट पर उतारू हो गए। जिससे उनकी दोनों बेटियां अंशिका व आयुषी को चोटे भी लगी। किसी तरह बीच बचाव करके बेटियों को घर के अंदर भेजा। बाद में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती भी कराया गया। इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए गन्नों सिंह की बेटी रंजना सिंह ने बताया कि यह लोग कई बार बेवजह परेशान कर चुके हैं ऐसा लगता है की यह लोग कोई षड्यंत्र रच रहे हैं और बेवजह हम लोगों को परेशान कर रहे हैं। रंजना सिंह ने कहा कि पहले भी राधा नगर चैकी में शिकायत की जा चुकी है और इस बार भी राधा नगर पुलिस मौके पर पहुंची थी दोनों पक्षों की बात सुनी गई लेकिन कोई भी सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई की कोई सक्षम अधिकारी से जांच करवाकर इस घटना का पटाक्षेप किया जाए क्योंकि बार-बार इस तरीके की घटनाएं हो रही है कहीं कोई बड़ी अनहोनी ना हो जाए और प्रशासन हाथ में हाथ धरे बैठा रहे। इस अवसर पर गन्नों सिंह के पति वीर सिंह चैहान भी मौजूद रहे।