फतेहपुर। महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिला उपाध्यक्ष रेहाना परवीन के नेतृत्व में नहर कॉलोनी में बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां एकत्र हुई। इसके बाद जुलूस के माध्यम से जिला अधिकारी के नाम ज्ञापन भी प्रेषित किया। जिसमें इन लोगों ने कहा की आंगनबाड़ी कार्यकत्री वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा 0 से 6 वर्ष के गरीब बच्चों व गर्भवती धात्री महिलाओं को लाभान्वित किए जाने हेतु पोषाहार, पंजीरी, चावल, दाल, दलिया, रिफाइंड, तेल जो आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को गांव स्तर पर नामित स्वयं सहायता समूह के माध्यम से वितरण हेतु प्राप्त होता है वह राशन समूह द्वारा विभाग से जारी पोषाहार डीआई जिसमें केंद्रवार विवरण अंकित रहता है के अनुसार पोषाहार उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है और ना ही निर्गत डीआई कार्यालय ब्लैक बोर्ड में चश्पा भी किया जाता है। जिससे लाभार्थियों को प्रतिमाह नियमानुसार पोषाहार प्राप्त नहीं हो पाता और अभिभावकों के द्वारा आइजीआरएस पोर्टल पर पोषाहार प्राप्त न होने की शिकायत लगातार की जाती है। जिससे विभाग की छवि धूमिल हो रही है। इन लोगों ने जनहित में पोषाहार डीआई सार्वजनिक किए जाने की मांग किया और राशन एक ही जगह पर देने की भी बात कही।इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में रंजना देवी, सीमा, मंजुला, रेखा, निर्मला, सुषमा, संगीता, फूलमती, सोमवती, रेखा, कल्पना, रेनू सिंह, मंजू वाजपेई, भारती सहित तमाम लोग मौजूद रहे।