विजयीपुर, फतेहपुर। कंपोजिट विद्यालय सूदनपुर विकासखंड विजयीपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और जय जवान जय किसान का नारा देने वाले भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्मदिन बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया साथ ही दोनों के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन संघर्ष, देश सेवा तथा उनके जीवन मूल्य पर प्रकाश डाला गया इस अवसर पर बच्चों द्वारा केक काटा गया साथ सामूहिक सफाई अभियान चलाया गया तथा एक बार प्रयोग करने वाली प्लास्टिक से बनी वस्तुओ का प्रयोग न करने पर चर्चा की गई साथ ही विद्यालय प्रांगण में पांच पौधो का वृक्षारोपण किया गया साथ ही नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई इस अवसर पर बच्चों ने गांधी जी को चित्र को बोर्ड में प्रदर्शित किया साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष सहित सतेंद्र प्रकाश, दिनेश सिंह, कृष्णपाल, पुष्पा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।