स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत मां काली मंदिर का मुख्य मार्ग पर हुई सफ़ाई

 

विजयीपुर, फतेहपुर। पंडित दीनदयाल जी की जयंती के उपलक्ष्य में प्रदेश सरकार ने स्वछता पखवाड़ा मनाया जाना सुनिश्चित किया विजयीपुर ग्राम की मां काली देवी मन्दिर गत कई दिनों से वर्षा के कारण जलमग्न हो गया था। तथा इसी कारण भक्त और ग्रामीणों को मन्दिर तक जाने में असुविधा हो रही थी। इतना ही नहीं मन्दिर के आस-पास रहने वाले लोग बीमारियों से ग्रसित हो गए। अंततः ग्राम की रहने वाली समाजसेविका रन्नो देवी ने ग्रामीणों को एकत्रित किया और फिर इकठ्ठा हुवे जल को पंपिंग सेट से बाहर निकालने का काम किया। इतना ही नहीं रन्नो देवी ने डीएम को पत्र लिखकर स्थिति से अवगत कराया है। तथा अतिशीघ्र नाला एवं सड़क निर्माण कराए जाने का आग्रह किया।आज से नवरात्रि विशेष होने के कारण समाज सेविका ने बीडीओ विजयीपुर से बात किया और मौके पर स्वछता प्रहरी की टीम भेजने का आग्रह किया। टीम ने शेष बचे गीले कचरे को मुख्य मार्ग से हटा दिया है। चूने का रेखांकन भी किया गया है। रन्नो देवी ने बताया कि इस महीने बाद इधर कार्य संपन्न कराया जायेगा। मुख्य रूप से राजा शर्मा, राजकरण, कुलदीप पंडा, राजन, साजन आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.