-गुलाबी गैंग की जिला अध्यक्ष हेमलता पटेल भी रही मौजूद
विजयीपुर, फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शाहीपुर गांव में प्रिया मोर्य की हुई घटना पर प्रतिदिन नेताओं का आना-जाना लगा है लेकिन बड़ा सवाल यह है कि इस मामले में अभी तक प्रिंसिपल की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई है प्रशासन द्वारा तीन टीमें लगाकर छापेमारी की जा रही है लेकिन अभी तक कुछ आता पता नहीं चला है ना ही किसी पार्टी द्वारा अभी तक कोई आर्थिक मदद की गई है केवल आश्वासन मिला है वही आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय पूर्व मंत्री की निर्देश पर एक प्रतिमंडल को शाहीपुर गांव भेजा गया कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चैहान ने सहित पूरा प्रतिमंडल ने घटना की विस्तृत जानकारी ली और उन्होंने हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया है और इस घटना को सुनकर वह बहुत दुखित और उन्होंने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराके जो भी दोषी हो उसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है। और प्रशासन से भी मिलकर इस मामले की पूरी जानकारी लेंगे। अगर इस मामले में जल्द ही प्रिंसिपल की गिरफ्तारी नहीं हुई तो गुलाबी गैंग के जिला अध्यक्ष हेमलता पटेल ने इस मामले को लेकर जल्द ही अपनी आवाज बुलंद करेंगे इसके लिए जल्द ही रणनीति बनाकर आंदोलन करेंगे। इस मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चैहान, सुशील पासी ,अभिमन्यु सिंह, मनोज यादव ,गुलाबी गैंग की जिलाध्यक्ष हेमलता पटेल, शिवाकांत तिवारी, संतोष कुमार शुक्ला ,मोहित मौर्य, नीलम भारती आदि समस्त कांग्रेस पार्टी के सदस्य मौजूद रहे।