मुसाफा में माँ भगवती की स्थापना, भव्य पंडाल में नवमी वर्ष का आयोजन

बकेवर, फतेहपुर । देवमई ब्लॉक के मुसाफा गांव में इस वर्ष भी हर वर्ष की भांति माँ भगवती की स्थापना की गई है। बाबा श्रीमनकामनेश्वर मन्दिर प्रांगण में भव्य पंडाल सजाया गया है, जहाँ शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर माता रानी की प्रतिमा को भक्तिभाव से विराजमान किया गया है। कमेटी के सदस्यों की देखरेख में माता रानी का रोजाना श्रृंगार किया जाता है और पूजन, आरती का आयोजन होता है। पंडाल में नियमित रूप से साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है, जिसमें कमेटी के सदस्य पप्पू त्रिवेदी, दीपक शुक्ला, बटलर, बल्लू, प्रतीक तिवारी, शिवम त्रिवेदी, शुभम त्रिवेदी, ब्रजेश तिवारी, विनायक, और बड़े आदि सक्रिय रूप से सेवाएं दे रहे हैं। इस बार के कार्यक्रम में जगत अवस्थी यजमान की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि आचार्य की भूमिका में अमित तिवारी सभी धार्मिक अनुष्ठानों का संचालन कर रहे हैं। हर दिन भजन-कीर्तन से माहौल भक्तिमय हो जाता है, और स्थानीय लोग इसमें पूरे उत्साह से भाग लेते हैं। विशाल माता की प्रतिमा इस वर्ष विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। कमेटी ने 12 अक्टूबर को माता रानी के विसर्जन का निर्णय लिया है, जबकि 11 अक्टूबर को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन का यह नवां वर्ष है, जो अब गाँव की परंपरा का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। आस्था और श्रद्धा से ओत-प्रोत इस कार्यक्रम ने पूरे गांव को एकजुट कर दिया है, जहाँ हर कोई मिलकर माता रानी की सेवा में लगा हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.