विजयीपुर, फतेहपुर। विजयीपुर गांव में नवयुवक संगठन द्वारा रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। इस मौके पर कलाकारों द्वारा शानदार प्रस्तुति की गई। ष्धार्मिक आयोजन, हिंदू एकता को बढ़ावा देते हैं और यह तभी संभव है जब हम सभी प्रकार के भेदभाव को भूला कर सहर्ष भारत माता की आराधना के लिए उठ खड़े होंगे। हमारा राष्ट्र सदैव से सहिष्णुता एवं आध्यात्म की धुरी रहा है। तभी तो इतने आक्रमणों के बाद भी भारत सिरमौर बना हुवा है सष् मुख्य वक्ता के रूप में आरएसएस के ज़िला प्रचारक मोहित ने कहा आपको बताते चलें कि विजयीपुर ग्राम में श्रीराम लीला मैदान में आयोजित रात्रि जागरण का आयोजन हुआ। जिले की जानी मानी हस्तियों ने प्रतिभाग किया स मुख्य अतिथि के रूप में आए अभय प्रताप सिंह ज़िला पंचायत अध्यक्ष, ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले समय में हमारा राष्ट्र विकसित राष्ट्र में गिना जाएगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक कृष्णा पासवान ने महिलाओं का आह्वान किया और कहा कि आप लोग अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें कार्यक्रम की अध्यक्षता उमेश सिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष, फ्रूट मर्चेंट एसोसिएशन ने किया। उन्होंने आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया। उपस्थित अतिथियों के क्रम में समाजसेविका रन्नो देवी, खागा चेयरमैन गीता सिंह, सोनू सिंह चंदेल, निरंकुश मौर्य, विवेक द्विवेदी, महेंद्र शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण का केंद्र राधा कृष्ण की सुंदर झांकी रही, महिषासुर मर्दन आदि ने दर्शकों के मन मोह लिया।