ऑनलाइन ठगी होने पर तत्काल डायल करें-1930- किशनपुर पुलिस

 

 

-छात्रों को हेल्पलाइन नंबर और साइबर ठगी के दिए गये टिप्स

विजयीपुर, फतेहपुर। कस्बा किशनपुर स्थित सर्वाेदय इंटर कॉलेज में मंगलवार किशनपुर पुलिस ने पहुंचकर मिशन शक्ति फेस 5 के अंतर्गत कालेज के बच्चों को साइबर ठगी और हेल्पलाइन नंबर के विषय में विस्तृत जानकारी देकर अपातकाल स्थिति और साइबर ठगी से निपटने के टिप्स दिए गए। शासन द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेस-5 के अंतर्गत मंगलवार किशनपुर थाना प्रभारी हेमंत कुमार मिश्रा ने टीम के साथ कस्बा के सर्वाेदय इंटर कॉलेज पहुंचकर विद्यालय के छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन साइबर ठगी और आपातकाल स्थिति में महिलाओं को निपटने के लिए विस्तृत जानकारी दी गई मौजूद उप निरीक्षक प्रभांशु शुक्ला ने बताया किसी के साथ अगर ऑनलाइन ठगी हो जाए तो 24 घंटे के अंदर तत्काल 1930 पर फोन करने से आपका पैसा वापस आ सकता है इसी प्रकार महिला कांस्टेबल मोनिका रावत मीनाक्षी और रामेन्द्री ने बताया अगर किसी भी छात्रा को स्कूल आते जाते समय रास्ते में मेला में दुर्गा पंडाल में कोई परेशान करे या छेड़खानी करे तो तत्काल 1090 पर फोन करने की सलाह दी गई जिसमें पीड़िता का नाम पता गोपनीय रखा जाएगा सीसीटीएनएस प्रभारी अरुण कुमार ने बताया बिना परिचित किसी व्यक्ति को फोन पर ओटीपी साझा न करें इससे आपका बैंक खाता खाली होने का खतरा रहता है इसी प्रकार बारी-बारी से सभी पुलिसकर्मियों ने बच्चों को ऑनलाइन ठगी से निपटने और तथा आपातकाल स्थिति में निपटने के टिप्स दिए। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य लाल बहादुर सिंह, शिक्षक बुधराजपाल, सहित उप निरीक्षक आदर्श सिंह, शालिकराम शुक्ला, तहसीलदार तिवारी विवेक यादव, सत्यम तिवारी, सोहेल खान सहित मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.