22वें प्रांतीय विज्ञान, गणित एवं संस्कृति महोत्सव 2024-25 में लहराया बिंदकी ने परचम

 

बिंदकी, फतेहपुर। बिंदकी कस्बे में बुधवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लंका रोड बिंदकी फतेहपुर में विद्या भारती कानपुर प्रांत द्वारा आयोजित 22 वें प्रांतीय विज्ञान, गणित एवं संस्कृति महोत्सव का समापन हुआ । समापन सत्र में आए हुए अतिथियों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहनों को पुरस्कृत किया गया समापन सत्र में प्रदेश निरीक्षक कानपुर प्रांत अयोध्या प्रसाद मिश्रा नगर पालिका अध्यक्षा राधा साहू, विद्यालय के अध्यक्ष अशोक मिश्र, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्त, मां शारदा महाविद्यालय प्राचार्या सुनीता अग्निहोत्री तथा नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी लक्ष्मी चंद उर्फ मोना, विद्यालय के प्रधानाचार्य बलराम सिंह कानपुर संभाग के संभाग निरीक्षक अजय कुमार दुबे, बांदा संभाग के संभाग निरीक्षक शिवकरण, झांसी के संभाग निरीक्षक भगवान सिंह तथा सभी निर्णायक बंधु संरक्षक का आचार्य विद्यालय के आचार्य तथा समस्त प्रतिभागी भैया बहन उपस्थित रहे। समापन सत्र में प्रदेश निरीक्षक अयोध्या प्रसाद मिश्रा ने अपने वृत्त निवेदन में बताया कि इस प्रतियोगिता इस प्रतियोगिता में 8 संकुल के 14 जिले के 552 भैया बहन सम्मिलित हुए इसमें लगभग 100 आचार्य 30 निर्णायक प्रतियोगिता को संपादित करने में लगे। उन्होंने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताओं के माध्यम से भैया बहन अपनी संस्कृति को जानेंगे तथा गणित एवं विज्ञान के प्रयोग को करके इन क्षेत्रों में आगे बढ़ेंगे प्रश्न मंच, पत्रवाचन जैसी प्रतियोगिताओं के द्वारा उनके अंदर अभिव्यक्त की क्षमता विकसित होती है उन्होंने भैया बहनों को दिबियापुर तथा लखनऊ में होने वाली क्षेत्रीय प्रतियोगिताओं के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी। विद्यालय के अध्यक्ष अशोक मिश्रा ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन कार्यक्रमों के द्वारा हमारे छात्र विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ रहे हैं ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन आज के समय के लिए अत्यंत उपयोगी है समापन सत्र के अंत में बांदा संभाग के संभाग निरीक्षक शिवकरण ने कार्यक्रम का आयोजन करने तथा सफल बनाने वाले सभी संयोजकों आचार्य को धन्यवाद दिया सभी का आभार ज्ञापन किया। प्रांतीय प्रतियोगिता में बिंदकी के भैया बहनों ने विभिन्न वर्गों में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया जिसमें संस्कृत प्रश्न मंच तरुण वर्ग में बिंदकी की टीम प्रथम, कथा कथन बाल वर्ग में यशराज आशु भाषण तरुण वर्ग में आदर्श सिंह मूर्ति कला बाल वर्ग में आरुषि निषाद संवेदकों पर आधारित प्रदर्श किशोर वर्ग में राम प्रताप नवाचारित प्रदर्श किशोर वर्ग में तनु शर्मा नैनो तकनीकी तरुण वर्ग में अंशिमा संवेदकों पर आधारित प्रदर्श तरुण वर्ग में आशुतोष चैहान विज्ञान प्रश्न मंच किशोर वर्ग में बिंदकी की टीम प्रथम विज्ञान प्रयोग में किशोर वर्ग में ओम दीक्षित क्षेत्रफल या आयतन बाल वर्ग में अंश नवाचारित प्रदर्शन में तेजस सिंह गणित पत्र वाचन किशोर वर्ग में काजल सिंह तथा गणित प्रयोग में आन्या गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लंका रोड बिंदकी फतेहपुर को गौरवान्वित किया तथा चैंपियनशिप जिताई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.